Rohtak News: सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा आज रोहतक में

0
123
सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा आज रोहतक में
Rohtak News: सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा आज रोहतक में

प्रदेश स्तरीय सहकारिता सप्ताह समारोह में लेंगे हिस्सा
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: विभाग द्वारा 14 से 20 नवंबर तक सहकारिता सप्ताह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। समारोह रोहतक स्थित एमडीयू के टैगोर आॅडिटोरियम में होगा। समारोह में प्रदेश के सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इस बारे में जानकारी देते विभाग के सहायक रजिस्ट्रार अरविंद हुड्डा ने बताया कि इस बार 71वां सहकारिता सप्ताह मनाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में करीब 780 पैक्स हैं। सभी पैक्स संस्थानों में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा उत्पादों और योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। प्रदर्शनियों के माध्यम से इनसे संबंधित उत्पाद व सहकारिता को बढ़ावा देने वाली योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : भाजपा ने अनाज के बदले वोट खरीदने का किया काम : बीबी बत्रा