159 सहायक मैनेजरों को मैनेजर और 55 मैनेजरों को सीनियर मैनेजर पदोन्नत करने का फैसला
सहकारी बैंक की 820 शाखाओं को और सुचारू ढंग से चलाने के लिए 856 पदों पर नई भर्ती जल्द
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा द्वारा पंजाब राज्य सहकारी बैंक चण्डीगढ़ और पंजाब के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों में सहायक मैनेजर से मैनेजर और मैनेजर से सीनियर मैनेजर की कुल 214 प्रमोशन की गईं हैं। इसके साथ ही सहकारी बैंकों में 856 पदों पर नई भर्ती करने का फैसला किया गया है।

सहकारिता लहर को करेंगे मजबूत

उप मुख्यमंत्री रंधावा जिनके पास सहकारिता विभाग भी है, ने जानकारी देते हुए बताया कि सहकारिता लहर को और मजबूत करने के लिए सहकारी संस्थाओं का मजबूतीकरण किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सहकारी बैंकों को कमर्शियल बैंकों के मुकाबले का बनाने के लक्ष्य से इन बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों की पदोन्नत करने की लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को ध्यान में रखते हुए 214 लोगों की प्रमोशन की गई हैं। इनमें 159 सहायक मैनेजरों को बतौर मैनेजर और 55 मैनेजरों को बतौर सीनियर मैनेजर पदोन्नत किया गया है।

जल्द होगी नई भर्ती

सहकारी बैंकों में की जा रही नई पदों की भर्ती संबंधी जानकारी देते हुए रंधावा ने आगे बताया कि राज्य में सहकारी बैंक की 820 शाखाओं को और सुचारू ढंग से चलाने और ग्राहकों को समय पर और बढ़िया सेवाएं देने के लिए विभिन्न काडरों में कुल 856 पदों पर नई भर्ती की शुरू की गई प्रक्रिया को जल्द ही पूरा किया जाएगा।