करनाल : तीसरी लहर को रोकने में प्रशासन का करें सहयोग:उपायुक्त निशांत यादव

0
626
nishant yadav DC Karnal
nishant yadav DC Karnal
प्रवीण वालिया, करनाल :
उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच जिला में अभी कोई प्रभाव नहीं। लेकिन यह चिंताजनक है कि देश के कुछ राज्यों में अभी हालात संतोषजनक नहीं दिख रहे हैं जोकि चिंता का विषय है। हमें कोरोना प्रोटोकॉल का निरंतर ध्यान रखना होगा। उपायुक्त ने बताया कि प्रशासन द्वारा तीसरी लहर से निपटने की तैयारी की गई है, इस लहर से बचने के लिए आवश्यक सावधनी बरतने की जरूरत है। नि:संदेह पर्यटन स्थलों में जाने की मनाही नहीं है, लेकिन यह भी नहीं कहा गया कि इन स्थलों में किसी तरह की सावधानी बरतनी की आवशयकता नहीं है। यह ध्यान रहे कि तीसरी लहर को रोकने अथवा उसे शिथिल करने में सफलता तब मिलेगी जब प्रशासन को आम जनता का सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से लॉकडाउन में रियायत लगातार दी जा रही हैं। रियायत देने का सिलसिला जारी रहे इसके लिए लोगों को सावधानी बरतनी होगी, कोरोना प्रोटोकॉल पर अमल करना होगा। देखने में मिल रहा है कि बाजारों में अनावश्यक भीड़ बढ़ती जा रही है, लोग बिना मास्क के घर से निकल रहे हैं जोकि कोरोना की तीसरी लहर को बुलावा देना है। इस बेपरवाह को देखकर तो यही लगता है कि लोग यह मान बैठे हैं कि कोरोना का खतरा टल गया है। सच्चाई यह है कि अभी कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ही खत्म नहीं हुई है। अभी भी देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हजारों में आ रही है। उन्होंने कहा कि बेशक संक्रमित लोगों की संख्या में गिरावट आ रही है, लेकिन कोरोना अभी भी जानलेवा बना हुआ है। जहां लोगों को यह समझने की जरूरत है कि कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए अभी सावधानी बरतने की जरूरत है।