कैथल : इनसो स्थापना दिवस पर शुभम गुप्ता के नेतृत्व में कैथल से काफिला रवाना

0
374
kaithal 1
kaithal 1
मनोज वर्मा, कैथल :
इनसो के जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता के नेतृत्व में कैथल से युवाओं के कई जत्थे इनसो के 19वें स्थापना समारोह में पहुंचे। रोहतक में मनाए गए इनसो के स्थापना दिवस में युवाओं ने अपने नेताओं के विचार सुने और इनसो की मजबूती को लेकर चर्चा की। सम्मेलन में प्रदीप देशवाल को इनसो का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इनकी नियुक्ति डा. अजय सिंह चौटाला ने कार्यकतार्ओं से चर्चा करने के बाद की। कार्यक्रम की सफलता के लिए जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता पिछले कई दिनों ने गांव गांव जाकर सम्मेलन की सफलता के लिए पसीना बहा रहे थे। इनसो के समारोह को लेकर छात्र, युवाओं सहित हर वर्ग के लोगों में उत्साह था। इस समारोह में छात्रों की भारी संख्या देखने को मिली। शुभम गुप्ता ने कहा कि इनसो छात्रों व युवाओं का एक परिवार है और परिवार के हितों पर इनसो के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जजपा प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला कभी आंच नहीं आने देंगे। इनसो के गठन के साथ ही पूरे जोर-शोर से प्रदेश भर के छात्रों की समस्याओं को उठाने के साथ उनकी आवाज को दिग्विजय चौटाला ने बुंलद किया और जिसका लाभ आज तक प्रदेश के छात्रों को मिल रहा है और भविष्य में भी छात्रों के कल्याण के लिए इनसो पहले की भांति संघर्ष व मेहनत करती रहेगी। इनसो जिलाध्यक्ष ने कहा कि छात्र व युवा ही देश का भविष्य हड्डै और सदैव छात्रों व युवाओं ने सकंट की घड़ी में नि:स्वार्थ भाव से इनसो के बैनर तले मानवता की सेवा की है और करती रहेगा ।