प्रवीण वालिया, करनाल :
जिला पानीपत के थाना चांदनी बाग के मुकदमा नंबर 493 वर्ष 2018 धारा 379ए आईपीसी के तहत मामले में जिला जेल करनाल में बंद सजायाफ्ता कैदी सन्नी पुत्र हंसराज वासी सुंदर नगर ऊंटला थर्मल थाना मॉडल टाउन जिला पानीपत दिनांक 14 व 15 फरवरी 2023 की रात को कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज करनाल से पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था।
आत्महत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज
इस संबंध में अस्पताल में आरोपी की गार्द में तैनात पुलिसकर्मी के बयान पर फरार आरोपी सन्नी के खिलाफ पुलिस हिरासत से भागने का थाना सिविल लाइन करनाल में मामला दर्ज किया गया था। उपरोक्त आरोपी द्वारा करनाल जेल में सजा काटने के दौरान दिनांक 13 व 14 फरवरी 2023 की रात को जेल के बैरक में कपड़े से बनी रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की गई थी। जिसके बाद आरोपी को उपचार के लिए कल्पना चावला सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिल करवाया गया था। इस संबंध में जेल उप अधीक्षक करनाल के बयान पर आरोपी के खिलाफ थाना रामनगर में आत्महत्या का प्रयास करने का मुकदमा दर्ज किया गया था।
आरोपी के फरार होने के बाद से ही आरोपी की धरपकड़ के लिए आरोपी के छुपे होने के सभी संभावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी। इसी छापेमारी के दौरान 19 फरवरी को थाना सिविल लाइन करनाल की टीम को आरोपी सन्नी उपरोक्त को हांसी से गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ में जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी जेल में सजा काटने से बचने के लिए मौका पाकर पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गया था और फरार होने के बाद आरोपी हांसी में अपने एक जानकार के पास छुपने के लिए जा रहा था। जिसको पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर काबू कर लिया गया। आरोपी से अभी गहनता से पूछताछ जारी है।
यह भी पढ़ें –रक्तदान शिविर में 123 यूनिट रक्त संग्रहित
यह भी पढ़ें – परिषद प्रांगण में हॉल निर्माण के लिये प्रदान किया दो लाख का चैक
यह भी पढ़ें – आईजी व एसपी उतरे सड़को पर, शहर में की पैदल गश्त