Conversion done by luring one thousand non-Muslim: यूपी पुलिस का खुलासा-एक हजार गैर मुस्लिमों का लालच देकर कराया गया धर्म परिवर्तन, फंडिंग मेंआईएसआई का हाथ

0
338

यूपी पुलिस नेलालच देकर एक हजार लोगों का धर्मपरिवर्त कराने का सनसनीखेज खुलासा किया। यूपी पुलिस ने दावा किया कि आईएसआई से मिली फंडिंग सेगैर मुस्लिमों को लालच देकर धर्मपरिवर्तन कराया गया। यह जानकारी यूपी के एडीजी लॉ एंड आॅर्डर प्रशांत कुमार ने मीडिया से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कही। उन्होंने कहा कि लगभग एक हजार लोगों को लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया हैऔर इस मामले में दिल्ली सेकुछ आरोपियों को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है। पुलिस की जानकारी के अनुसार धर्म परिवर्तन के लिए आईएसआई से फंडिंग की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस काम के लिए गिरोह सक्रीय है। धर्म परिवर्तन के बाद महिलाओं की शादी कराई गई है।