उदित की पप्पी” पर विवाद! Kiss Video पर बड़ा बयान – बोले, “ये भी एक इत्तेफाक है”

0
77
उदित की पप्पी" पर विवाद! Kiss Video पर बड़ा बयान – बोले, "ये भी एक इत्तेफाक है"
आज समाज, नई दिल्ली: दिग्गज Udit Narayan अपनी सुरीली आवाज के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार वह अपनी गायकी नहीं, बल्कि एक किस विवाद के चलते चर्चा में आ गए हैं। जनवरी में एक कॉन्सर्ट के दौरान उदित नारायण का एक फीमेल फैन के साथ लिप-लॉक वाला वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद लोगों द्वारा उनको जमकर ट्रोल किया गया।

ये सब इत्तेफाक था, मैं अपने फैंस से बहुत प्यार… 

हाल ही में उदित नारायण आगामी फिल्म “पिंटू की पप्पी” के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने इस विवाद पर सफाई देते हुए कहा कि “खूबसूरत टाइटल है – पिंटू की पप्पी, और उदित की पप्पी तो नहीं!” आगे उन्होंने कहा  “ये सब इत्तेफाक था। मैं अपने फैंस से बहुत प्यार करता हूं। उस वक्त बस माहौल में बह गया था। इसमें कुछ भी गलत नहीं है।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

जानें पूरा मामला 

जनवरी में एक कॉन्सर्ट के दौरान उदित नारायण स्टेज पर सुपरहिट गाना ‘टिप टिप बरसा पानी’ गा रहे थे। तभी एक फीमेल फैन उनके पास आई और उनके गाल पर किस कर लिया।
इस पर उदित नारायण ने भी फैन के लिप्स पर किस कर दिया। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया बवाल मच गया। लोगों ने उदित नारायण को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

कुछ लोगों ने किया समर्थन, तो कुछ ने… 

उदित के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फिर से सनसनी मच गई। कुछ लोगों ने उनके बयान का समर्थन किया तो कुछ ने इसे गलत साबित किया । हालांकि, उदित नारायण ने साफ कर दिया कि यह उनके फैंस के प्रति प्यार और स्नेह का इज़हार था।