Controversy over Sambhal-Bahraich in UP Assembly Yogi said the guilty will not be spared: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संभल हिंसा और बहराइच दंगों का मसला छाया रहा और सत्ता पक्ष व विपक्ष में जमकर नोंकझोंक हुयी।

संभल-बहराइच को लेकर तकरार

सदन में इन दोनो मामलों को लेकर चर्चा की मांग पर अड़े विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को शुरू होते ही स्थगित करना पड़ा। हालांकि बाद में चर्चा की नोटिस पर बोलते हुए सदन में जमकर जुबानी तीर चले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा पर बोलते हुए तीखा हमला किया और कहा कि वहां अब तक हुए सभी दंगों में 209 हिन्दू मारे गए पर किसी ने उनके लिए संवेदना व्यक्त नहीं की।

उन्होंने कहा कि भारत में राम और बुद्ध की परंपरा रहेगी न कि बाबर और औरंगजेब की। मुख्यमंत्री ने कहा कि संभल हिंसा को लेकर न्यायिक आयोग का गठन किया गया है जिसकी रिपोर्ट सदन में रखी जाएगा। उन्होंने कहा कि संभल में पत्थरबाजी करने वाले बचेंगे नहीं जबकि बिना साक्ष्य के एक भी गिरफ्तारी नहीं होगी।

योगी ने कहा दोषी बचेंगे नहीं

विपक्ष को घेरते हुए योगी ने कहा कि समान नागरिक संहिता की बात करने वाले न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग का आवेदन दे दिया गया और राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ले आया गया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष बार बार हारने के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठाता है।

इससे पहले संभल व बहराइच हिंसा पर सदन में चर्चा कराए जाने को लेकर दिए गए नोटिस पर बोलते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने कहा कि जानबूझकर माहौल कराया गया और अल्पसंख्यकों के उपर अत्याचार हो रहा है। नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडे ने कहा कि संभल हिंसा की जांच के लिए विधानसभा की समिति का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बहराइच में संवेदनशील इलाके से दुर्गापूजा का जुलूस निकला और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की मांग के बाद भी अतिरिक्त सुरक्षा बल उपलब्ध नहीं कराया गया।

इससे पहले आज सदन की कार्यवाही शुरु होते ही संभल व बहराइच के मामले पर कामकाज रोक कर चर्चा की मांग करते हुए सपा के विधायक वेल में आकर हंगामा करने लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने हंगामा थमता न देख कर सदन 12.20 बजे तक स्थगित कर दिया।

वहीं अपना दल विधायक पल्लवी पटेल ने प्रावधिक शिक्षा विभाग में आरक्षण की अनदेखी व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा अनुमति न दिए जाने पर पल्लवी पटेल सदन के बाहर चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर धरने पर बैठ गयीं। मंगलवार को विधानसभा व विधान परिषद ने अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा।

Chamba News : चंबा जिला के पाँचों विधानसभा क्षेत्रों में चलाया जा रहा है विशेष प्रचार- प्रसार अभियान