Gadar 2 को लेकर Anil Sharma और Ameesha Patel के बीच बढ़ा विवाद, शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो

0
99
Gadar 2 को लेकर Anil Sharma और Ameesha Patel के बीच बढ़ा विवाद, शेयर किया चौंकाने वाला वीडियो

आज समाज, नई दिल्ली: Ameesha Patel: गदर 2 (Gadar 2) के डायरेक्टर अनिल शर्मा (Anil Sharma) और अमीषा पटेल के बीच का विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। साल 2023 में रिलीज़ हुई इस ब्लॉकबस्टर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की, लेकिन फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही दोनों के बीच की तनातनी बढ़ती जा रही है।

पहले क्या था फिल्म का क्लाइमेक्स सीन?


कुछ दिनों पहले बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने दावा किया था कि फिल्म का क्लाइमेक्स उनकी जानकारी के बिना बदल दिया गया था। अमीषा के अनुसार, पहले के प्लॉट में विलेन को उनका किरदार मारने वाला था। उन्होंने कहा,

“मैंने गदर 2 इसलिए की क्योंकि मुझे भरोसा था कि मुझे विलेन को मारना है। इसे ऐसा माना जा रहा था कि बेटी अपने बाप का बदला लेगी। यह प्राथमिक कारणों में से एक था कि मैं इस प्रोजेक्ट के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड थी। लेकिन किसी ने मुझसे संपर्क नहीं किया या मुझे सूचित नहीं किया कि स्क्रिप्ट पूरे एक साल के लिए बदल दी गई है।”

अनिल शर्मा ने अपनी सच्चाई में क्या कहा?

बाद में, विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में अनिल शर्मा ने अमीषा के दावे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अमीषा ने क्लाइमेक्स को लेकर इनपुट दिया था, लेकिन इसे स्क्रिप्ट में शामिल नहीं किया गया। उनका तर्क था कि “पाकिस्तान कोई टूरिस्ट प्लेस नहीं है कि तारा सिंह सभी को अपने साथ वहां ले जाएंगे।”

अमीषा पटेल ने वीडियो शेयर कर दिया प्रूफ!

अब इस विवाद में नया ट्विस्ट आ गया है। अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (Twitter) पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अनिल शर्मा खुद यह बताते हुए दिख रहे हैं कि क्लाइमेक्स में सकीना ही विलेन को मारेगी। वीडियो को शेयर करते हुए अमीषा ने लिखा,”सोच रही हूं कि अब वो क्या कहेंगे जब मेरे पास इसका पूरा वीडियो है।

अनिल शर्मा मुझसे खुलेआम बात कर रहे हैं और बता रहे हैं कि मैं खलनायक को मार डालूंगी!! चूंकि आप इसे चूक गए होंगे, इसलिए मैं इसे ट्विटर पर शेयर कर रही हूं।” अब देखना होगा कि इस नए सबूत के सामने आने के बाद अनिल शर्मा क्या सफाई देते हैं और यह विवाद किस दिशा में जाता है।

यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija Controversy: महिलाओं के प्राइवेट पार्ट पर भद्दे कमेंट से भड़का इंटरनेट, शो बंद करने की उठी मांग!