फिल्म के आपत्तिजनक पोस्टर पर बढ़ा विवाद, अब दिल्ली में भी केस दर्ज

0
336
Controversy escalated over the objectionable poster of the film
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
डॉक्युमेंट्री ‘काली’ के आपत्तिजनक पोस्टर पर कार्रवाई करते हुए डायरेक्टर लीना मनीमेकलई के खिलाफ यूपी के बाद अब दिल्ली में भी एफआईआर दर्ज की गई है। लीना पर जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है। बता दें कि डॉक्यूमेंट्री श्कालीश् के पोस्टर में मां काली बनी अभिनेत्री के एक हाथ में सिगरेट तो दूसरे हाथ में एलजीबीटीक्यू का झंडा दिखाया गया है। देवी का यह रूप देख हर कोई हैरान रह गया है। सोशल मीडिया पर यूजर्स मेकर्स पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ यूनिट ने आईपीसी की धारा 153ए और 295 ए के तहत मामला दर्ज किया है। इससे पहले यूपी के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 120बी, 153बी, 295, 295ए, 298, 504, 505(1)बी, 505(2), 66 और 67 के तहत चार जुलाई को मामला दर्ज किया गया था।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन