प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर:
गांव लंढोरा में लड़की को मैसेज करने पर दो युवकों में विवाद हो गया । एक युवक ने दूसरे पर गोलियां चला दी । इसमें दो गोलियां उसकी टांगों पर लगी । मुलाना अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया । वहीं छप्पर पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को नामजद करते हुए एक अन्य पर केस दर्ज कर लिया है । छप्पर पुलिस को गांव रोड छप्पर निवासी सिमरनजीत सिंह ने बताया कि वह नौ साल पहले नेशनल पब्लिक स्कूल कैंप में पढ़ता था । वहां पर उसके साथ एक  भी पढ़ती थी। एक माह पहले लंढोरा निवासी कश्मीर ने उस लड़की के इंस्टाग्राम पर मैसेज किया कि सिमरनजीत सिंह अच्छा आदमी नहीं है । लड़की ने उसे मैसेज कर कहा कि कश्मीर ने उसके बारे में गलत कहा है।

आरोपी गोलियां मारकर फरार

इस पर उसने कश्मीर सिंह को उसने बात की । कश्मीर ने इस बात से उससे रंजिश पा ली । 30 जून कमीर ने साथी कलापुर निवासी गुरजोत बाजवा के नंबर से उस पर फोन कर धमकी दी । उसके गांव में तक में उसे गोली मारने आया । लेकिन वह घर से बाहर नहीं आया। एक जुलाई को वह अपने दोस्त गांव नगला साधान निवासी तुषा, टोपरा कलां निवासी मोहित के साथ अपने दोस्त गगनदीप से मिलने पंचकूला गए थे। रात को वहां से वह अपने साथी तुषार, गगनदीप, मोहित के साथ कार में वापस आ रहा था । वापस आते समय वे अपने दोस्त बराड़ा निवासी दविंद्र से जग्गी सिटी सेंटर पर मिले । इसके बाद यमुनानगर अपने पर गांव लंढोरा में खालसा पंजाबी ढाबा के पास रुक गए । तभी वहां पर एक क्रेटा कार आकर रुकी । कार में कशमीर, जसवंत सिंह और एक अन्य युवक था । कशमीर ने कार से उतरते ही दोनाली बंदूक से उसके ऊपर चार फायर किए । दो गोलियां उसकी टांगों पर लगी । आरोपी उसे गोलियां मारकर फरार हो गए । उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे । इस शिकायत पर कश्मीर, जसवंत व एक अन्य पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन