Punjab News:बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए स•ाी 23 जिलों में कंट्रोल रूम किए स्थापित

0
186
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए स•ाी 23 जिलों में कंट्रोल रूम किए स्थापित
बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए स•ाी 23 जिलों में कंट्रोल रूम किए स्थापित

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब सरकार ने मानसून के मौसम के दौरान सं•ाावित बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए स•ाी 23 जिलों में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं और जिला राजस्व अधिकारियों को इन कंट्रोल रूमों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री ब्रहम शंकर जिंपा ने बताया कि मानसून सीजन के दौरान सं•ाावित बाढ़ की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पंजाब सरकार की ओर से स•ाी इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री •ागवंत सिंह मान की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार स•ाी डिप्टी कमिश्नरों को बरसाती नालों, चोओ और ड्रेनों आदि की सफाई के लिए वित्तीय सहायता पहले ही जारी की जा चुकी है और जिलों द्वारा सफाई का काम पूरा कर लिया गया है लेकिन फिर •ाी अगर किसी •ाी अप्रिय घटना की स्थिति में लोग मदद के लिए स्थापित कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकते हैं। जिंपा ने बताया कि यह कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्यरत हैं और लोग किसी •ाी संकट के समय इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से उन्हें हर सं•ाव सहायता समय पर उपलब्ध कराने के लिए दिशानिर्देश जारी किए जा चुके हैं।