तोशाम : गांवों में जाम लगाकर भारत बंद में किया योगदान

0
449

सुमन, तोशाम :
किसान मोर्चा के आहवान पर तोशाम में करीबन आधा दर्जन गांवों में जाम लगाकर भारत बंद में योगदान किया। तोशाम में बाजार भी बंद रहा। इसी बीच तोशाम में अनाज मंड़ी के पास किसानों ने किसान चौक कि स्थापना की। भारत बंद के कारण तोशाम से चंडीगढ़ व दिल्ली के लिए चली बस रास्ते में रोकनी पड़ी।किसानों ने कहा कि सरकार द्वारा तीन कृषि कानून जबरदस्ती थोंपे जा रहे हैं। तीनों कृषि कानून किसानों के खिलाफ हैं जिसके कारण किसान पिछले दस माह से दिल्ली के बार्डर पर अपनी मांग मनवाने के लिए बैठे हुए हैं। कृषि कानूनों को लेकर बंद के आह्वान पर सोमवार को गांव पटौदी, ईशरवाल, मिरान, सरल, सागवान, तोशाम में जाम लगाया गया। जिससे तोशाम से भिवानी, सिवानी, बहल, जूई जाने वाले रास्ते बाधित रहे। सोमवार को सुबह तोशाम से दिल्ली के लिए 4.20 व 5.30 दो बसें चली थी जो की भिवानी से आगे नहीं जा सकी। तोशाम से चंडीगढ़ वाया हिसार 5.10 जो हिसार तक पहुंची, तोशाम से सिरसा के लिए 5.30 पर चली थी जो कि हिसार तक ही पहुंची। 4.50 तोशाम से चंडीगढ़ के लिए चली बस हांसी तक पहुंच पाई। सभी बसों में सवारियां भी 3 से 4 ही थी। किसानों ने दावा किया कि बंद पूर्णतया सफल रहा। आज पूरे देश मे इसका असर दिखाई दिया। किसानों ने अनाज मंडी के सामने जूई मोड़ पर किसान चौक की भी स्थापना की और एकजुट होने की अपील की गई। इस मौके पर रमेश पंघाल,सत्यवान पंघाल, राजेश लक्ष्मणपुरा, रोहताश सैनी, भागू पंघाल, हरदीप टाला, संदीप आदि मोजूद थे।