संजीव कौशिक, रोहतक:
- 550 कर्मचारियों का वेतन लेकर दो कंपनियों का कांट्रेक्टर फरार
- एक करोड़ पांच लाख 68 हजार का है मामला
हिसार रोड स्थित दो कंपनियों का कांट्रेक्टर करीब 550 कर्मचारियों के वेतन की रकम को लेकर फरार हो गया। कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर लघु सचिवालय में पहुंचकर एसपी उदय सिंह मीना को ज्ञापन सौंपा।
कर्मचारी इकट्ठा होकर लघु सचिवालय में पहुंचे
दोपहर के समय काफी संख्या में कर्मचारी इकट्ठा होकर लघु सचिवालय में पहुंचे। जहां उन्होंने एसपी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि वह हिसार रोड स्थित दो कंपनियों के कर्मचारी है। वहां पर महम का रहने वाला एक कांट्रेक्टर उनका वेतन आदि का हिसाब करता है। कर्मचारियों को अभी तक सितंबर का वेतन भी नहीं मिला। इस बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि कांट्रेक्टर ने कंपनियों से यह वेतन ले लिया है, लेकिन कर्मचारियों को उसका भुगतान नहीं किया गया।
वेतन एक करोड़ पांच लाख 68 हजार रुपये
दोनों कंपनियों के करीब 550 कर्मचारी है, जिनका वेतन एक करोड़ पांच लाख 68 हजार रुपये बनता है। इस बारे में कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह वेतन दे चुके हैं। पूरे मामले की छानबीन करने पर पता चला कि आरोपित कांट्रैक्टर बैंक से यह रकम निकलवाकर फरार हो गया हैं। आरोप है कि इसमें कहीं न कहीं महम स्थित बैंक के अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। क्योंकि कोई भी व्यक्ति बैंक से इतनी बड़ी रकम कैश नहीं ले सकता ।
ये भी पढ़ें : हिंदू धर्म में करवाचौथ पर्व महिलाओं के लिए सबसे बड़ा व्रत : मेघा भंडारी
ये भी पढ़ें : बड़ी सौगात : वंदे भारत ट्रेन का करनाल रेलवे स्टेशन पहुंचने पर किया भव्य स्वागत