आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Contractor Murdered In Panipat: जिले के समालखा कस्बे में पैसों के लेनदेन के विवाद में एक ठेकेदार की लाठी डंडो से पिट कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर हत्या के आरोप में मृतक के तीन नामजद जानकारों समेत पांच के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है, एक आरोपी को भी चोट लगी है, जिसे इलाज के लिए कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच करने में जुट गई है। Contractor Murdered In Panipat
जेसीबी मशीन से मिट्टी उठवाने का काम करता था सतनाम
थाना पुलिस को दी शिकायत में मृतक के भाई रमेश निवासी धर्मगढ़ ने बताया कि वह चार भाई हैं। बड़ा भाई 35 वर्षीय सतनाम जेसीबी मशीन से मिट्टी उठवाने का काम करता था। सतनाम ने मनोज पुत्र हरी सिंह निवासी पावटी को शेरा गांव में मिट्टी दिलवाई थी। जिसके पैसे मनोज ने देने थे, जी बकाया थे। जब भी सतनाम मनोज से पैसे मांगता तो मनोज उसे धमकी देता रहता था। एक दिन मनोज उनके घर भी पहुंचा और वहां भी सभी परिजनों को जान से मारने की धमकी दी थी। Contractor Murdered In Panipat
हिसाब किताब करवाने के लिए समालखा लेकर गया था मनीष
15 अप्रैल की दोपहर करीब 11 बजे सतनाम को मनीष पुत्र बलवान निवासी समालखा, मनोज के साथ हिसाब किताब करवाने के लिए समालखा लेकर गया था। शाम को सतनाम की उसके साले रवि के साथ फोन पर बात हुई थी तो बातचीत के दौरान सतनाम ने बताया था कि उसे मनोज, मनीष निवासी समालखा और कर्मवीर निवासी जौरासी गाड़ी में लेकर समालखा में इधर-उधर घुमा रहे हैं। रवि ने यह बात रमेश को बताई। रवि से बार होते ही रमेश ने सतनाम को फोन किया, लेकिन सतनाम का फोन स्विच ऑफ आया। Contractor Murdered In Panipat
भापरा रोड पर सतनाम को गाड़ी में ही छोड़कर फरार हो गए आरोपी
इसके बाद परिजन सतनाम की तलाश करते हुए समालखा पहुंच गए। जहां उसे प्रवीण व सोनू निवासी समालखा मिले तो प्रवीण ने रमेश को बताया कि उसके पास भी सतनाम का फोन आया था और वह भी सतनाम की तलाश करते हुए जौरासी गांव के खेतों में पहुंचे, जहां पर मनोज, कर्मवीर व मनीष व अन्य दो व्यक्ति सतनाम को गाड़ी नंबर एच आर 60 जी-0378 में डाल कर मौके से फरार हो गए। रमेश और अन्य साथियों ने उनका पीछा किया। पीछा करने के दौरान आरोपी हनुमान मंदिर के पास भापरा रोड पर सतनाम को गाड़ी में ही छोड़कर फरार हो गए। रमेश व साथी सतनाम को सिविल अस्पताल में पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही हैं। Contractor Murdered In Panipat