हादसा दिखाने के लिए शव को छत से नीचे फेंका, खुद भी लगाई छलांग
Panipat News (आज समाज) पानीपत: एक ठेकेदार द्वारा उसके पास कम रहे ड्रायर इंजीनियर की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। ठेकेदार ने हत्या को हादसा दिखाने के लिए इंजीनियर के शव को छत से नीचे फेंक दिया ताकि किसी को शक न हो और यह हत्या न होकर हादसा लगे। इतना ही नहीं ठेकेदार ने खुद भी छत से नीचे छलांग लगाई। ताकि लोगों को लगे ही दोनों काम करते वक्त नीचे गिरे है।
लेकिन शव पर मिले चोटों के निशान के अलावा परिजनों को बताई गई रंजिश से साफ हुआ कि ठेकेदार ने हत्या की है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है। इंजीनियर की 7 मार्च को शादी होनी थी।
समालखा थाना पुलिस को दी शिकायत में सौरभ कुमार यादव ने बताया कि वह बिहार के सीवान जिले का रहने वाला है। उसका बड़ा भाई अमन कुमार यादव (30) था, जो ग्लोबस सिप्ट लिमिटेड कंपनी में बतौर ड्रायर इंजीनियर कार्यरत था। 18 जनवरी की देर रात करीब डेढ़ बजे समालखा थाना पुलिस ने अवगत करवाया कि अमन की छत से गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलते ही उसने दिल्ली में मौजूद अपने परिचितों को फोन किया और मौके पर जाने को कहा।
सौरभ ने कहा कि उसे पता लगा कि घटना वाले दिन अमन, कंपनी के ठेकेदार प्रदीप सिंह के बुलाने पर उसके कमरे पर गया था। सौरभ ने बताया कि उसका भाई एक माह पहले ही उक्त कंपनी में नौकरी पर लगा था। उसने परिवार से फोन पर बातचीत के दौरान अनेक बार बताया था कि ठेकेदार प्रदीप सिंह उसके काम में बहुत हस्तक्षेप करता है।
उसका व्यवहार भी उसके प्रति ठीक नहीं है। वह उस पर दबाब बनाने की भी कोशिश करता है। सौरभ, 18 जनवरी की रात को पानीपत पहुंचा। यहां उसने जांच-पड़ताल की तो उसे पता लगा कि ठेकेदार ने ही उसके भाई अमन की हत्या की है। छत से गिरना एक हादसा न होकर सुनियोजित हत्या है। ठेकेदार प्रदीप सिंह ने आपसी मतभेद के चलते हत्या की है।
यह भी पढ़ें : RG Kar Rape-Murder Case: संजय रॉय दोषी करार, सोमवार को सजा का ऐलान
(Best Laptops Under 40,000) क्या आप बजट सेगमेंट के लिए लैपटॉप खरीदना चाह रहे हैं?…
डीएवी पब्लिक स्कूल में आयोजित हुआ सम्मान समारोह (Jind News) जींद। हरियाणा के मुख्यमंत्री के…
किसानों की केंद्र सरकार से 14 फरवरी को होगी बातचीत डल्लेवाल का आमरण अनशन खत्म…
(Realme P2 Pro) पॉपुलर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर आज आखिरी सेल चलने वाली है।…
सांसद ने स्वयंसेवको के साथ मिल कर श्रद्धालुओं को कराया भंडारा (Jind News) जींद। सोनीपत…
(Yamunanagar News) रादौर। कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के बेटे नेपाल राणा ने शहर के…