गुरदासपुर: मुख्यमंत्री पंजाब का काली झंडियों से स्वागत करेंगे कांट्रेक्टर मुलाजिम

0
355

गगन बावा, गुरदासपुर:
आशा वर्कर्ज और फैसीलीटेटर्ज यूनियन पंजाब की ओर से कांट्रेक्ट मुलाजिम मोर्चा के आह्वान पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री पंजाब का काली झंडियों से स्वागत किया जाएगा। स्थानीय पुराने सिविल अस्पताल में परमजीत कौर मान प्रदेश महासचिव, बलविन्दर कौर अलीशेर, गुरविन्दर कौर बहरामपुर के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा कम से कम मान भत्ता कानून लागू न करने पर नारेबाजी करते हुए नौ अगस्त से 12 अगस्त तक गुरदासपुर, कलानौर, बटाला, दीनानगर और काहनूवान में पंजाब सरकार की अर्थियां जलाने का ऐलान किया गया। संगठन द्वारा 13 अगस्त को संयुक्त मुलाजिम मोर्चे द्वारा की जा रही रैलियों में शामिल होने का ऐलान भी किया गया। कुलबीर कौर भुल्लर, निशा कलीजपुर ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा आशा वर्कर्ज को कोई मासिक वेतन नहीं दिया जाता और आशा फैसीलीटेटर्ज को महज एक हजार रुपये महीना वेतन देकर 20 हजार की आबादी की देखरेख की जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने कहा कि तीन अगस्त को चंडीगढ़ में अधिकारियों से हुई बैठक में कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। यदि पंजाब सरकार ने वर्करों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया तो संघर्ष तेज किया जाएगा। बैठक के बाद सिविल सर्जन को मांग पत्र भी सौंपा गया।