Vegetable Price Hike,(आज समाज),नई दिल्लीः: सब्जियों पर लगातार महंगाई होने से रसोई के बजट का पहिया ही डगमगा गया है, जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। टमाटर की कीमत सेब के बराबर दर्ज की जा रही है। इतना ही नहीं प्याज ने एक बार फिर आंसू निकाल दिए हैं। करेले से लेकर भिंडी और धनिया तक सब महंगे बिक रहे हैं। सब्जी पर बढ़ती महंगाई का असर सीधा आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है।
सब्जी मंडी व्यापारियों की मानें तो कीमतें अभी और भी बढ़ सकती हैं। पहले 5 लोगों के परिवार में खाने का खर्च जहां 2000 रुपये महीना आ रहा था, वो बढ़कर अब सीधे 4 हजार रुपये तक पहुंच गया है। मजदूर वर्ग की थाली से तो प्यार ही गायब हो गई है, जिससे स्वाद ही बिगड़ गया है। आप हमारे आर्टिकल में नीचे कुछ सब्जियों के रेट जान सकते हैं, जिससे आपका कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा।
फटाफट जानिए इन सब्जियों की कीमत
भारत के महानगरों में सब्जियों के दाम काफी ऊपर दर्ज किए जा रहे हैं, जिससे गृहणियों का बजट बिगड़ा हुआ चलच रहा है। मार्केट में करेले के दाम 40-80 रुपये प्रति किलो तक दर्ज किए जा रहे हैं। गिलकी भी 30 से 40 रुपये किलो बिक रही है। भिंडी में भी बंपर बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसकी खरीदारी को 40 रुपये प्रति किलो तक खर्च किए जा रहे है।
गोबी की कीमतें 60 रुपये प्रति किलो तक दर्ज की जा रही है। लोकी भी 30 से 40 रुपये प्रति किलो तक बिक रही है। धनिया की कीमतों ने सब रिकॉर्ड तोड़ते हुए 150 से 160 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। बैंगन 30 से 40 रुपये के हिसाब से बिक रहा है। चवली 50 से 60 रुपये किलो तक चल रहा है। टमाटर तो सेब से भी महंगा बिक रहा है, जिसकी कीमत 80 रुपये प्रति किलो पर है। प्याज का रेट 50 रुपये प्रति किलो तक दर्ज किया जा रहा है।
महाराष्ट्र से भी सब्जियों का होता उत्पादन
उत्तर भारत में अधिकतर सब्जियां महाराष्ट्र से भी निर्यात की जाती हैं। राजधानी दिल्ली में देश के कई राज्यों से सब्जियों का उत्पादन किया जाता है। अब दाम बढ़ने से आम लोगों के सामने महंगाई पत्थर बनकर खड़ी है। मजदूर की तो हालत ही खराब हो गई है। आम लोगोंको उम्मीद है कि आगामी दिनों दिनों में सब्जियों के दाम कम होंगे।