कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल यानी गुरुवार को गुजरात में मजिस्ट्रेट की अदालत के सामने पेश हो सकतेहैं। राहुल गांधी अपनी टिप्पणी मोदी उपनाम वालेही चोर क्यों होते हैंके संदर्भ में मानहानि के मामले में अपना बयान दर्ज कराएंगे। राहुल गांधी के द्वारा की गईमोदी उपनाम को लेकर की गई टिप्पणी के संदर्भमें गुजरात विधायक ने आपराधिक मानहानि मामला दर्ज कराया था। राहुल गांधी को सूरत के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ए एन दवे ने एक हफ्ते पहलेही निर्देश दिए थे कि वह इस मामले में आकर 24 जून को अपना अंतिम बयान दर्ज कराएं। राहुल के खिलाफ सूरत से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा अवमानना मामला दर्जकराया गया है। यह जानकारी बुधवार को सूरत कांग्रेस के कानूनी प्रकोष्ठ के सदस्य और वकील फिरोज खान पठान ने दी। विधायक ने अपनी शिकायत में कहा हैकि कांग्रेस केनेता राहुल गांधी ने पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया है। बता दें कि राहुल गांधी ने 2019 में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने यह कहकर पूरे मोदी समुदाय को बदनाम किया था कि ‘सभी चोरों के नाम में मोदी क्यों लगा होता है?