Rohtak News: रोहतक में कंटेनर ने 900 पेटी शराब बरामद

0
144
Rohtak News: रोहतक में कंटेनर ने 900 पेटी शराब बरामद
Rohtak News: रोहतक में कंटेनर ने 900 पेटी शराब बरामद

पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर पर कंडक्टर को किया गिरफ्तार
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: जिला पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। शराब पंजाब से कंटेनर में लाई गई थी। पुलिस ने जब कंटेनर को रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें से शराब की 900 से अधिक पेटियां बरामद की गई। पुलिस ने शराब से भरे कंटेनर को जब्त कर लिया है। पुलिस ने कंटेनर ड्राइवर को काबू कर लिया। पुलिस मामले में ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।

नेशनल हाईवे-9 पर जलेबी चौक पुलिस ने लगाया नाका

थाना बहु-अकबरपुर के जांच अधिकारी एएसआई संजय ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पंजाब से कंटेनर में शराब लाई जा रही है। सूचना पर पुलिस ने गांव बहु-अकबरपुर के पास नेशनल हाईवे -9 पर जलेबी चौक के पास नाका लगाया। तभी पुलिस को एक हिमाचल नंबर कंटेनर आता हुआ दिखाई दिया। जब कंटेनर को रूकवाकर उसकी तलाश्ी ली गई तो उसमें से 900 से अधिक शराब की पेटियां बरामद हुई है।

झज्जर का रहने वाला है कंटेनर चालक

शराब पंजाब के मोहाली में बनी हुई थी। पुलिस को कंटेनर से तीन मार्का की बोतल मिली, जिसमें आरएस, रॉयल चेलेंस, मैक डबल नंबर 1 शामिल है। ड्राइवर की पहचान गांव दहकौरा झज्जर के रूप में हुई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। मौके पर थाना बहु-अकबरपुर पुलिस के साथ सीआईए व आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही।

ये भी पढ़ें : Jammu-Kashmir: जम्मू में मांडा के पास खाई में गिरी बस, ड्राइवर की मौत, 17 घायल