Hisar Accident News: हिसार में कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, बाप और बेटा-बेटी की मौत

0
88
Hisar Accident News: हिसार में कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, बाप और बेटा-बेटी की मौत
Hisar Accident News: हिसार में कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, बाप और बेटा-बेटी की मौत

अग्रोहा टोल के पास हुआ हादसा
Hisar Accident News (आज समाज) हिसार: सिरसा-हिसार नेशनल हाईवे अग्रोहा टोल के पास एक रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। बाइक सवार बाप और बेटी-बेटा सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है।

बच्चों के साथ घर लौट रहा था गांव कोटली वासी बबलू

जानकारी के मुताबिक सुचान कोटली के रहने वाले बबलू अपने साले के परिवार के कार्यक्रम में हिसार के गांव मंगाली आए हुए थे। गुरुवार रात को वहां रुकने के बाद आज दोपहर करीब 2 बजे वह सिरसा में अपने घर वापस लौट रहे थे। बबलू के साथ उसकी पत्नी दर्शनी, 8 साल की बेटी चाहत और 10 साल का बेटा प्रिंस भी था। तभी रॉन्ग साइड से आ रहे कंटेनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मारदी। टक्कर से पूरा परिवार सड़क पर गिर गया और देखते ही देखते उनके ऊपर से ट्रक गुजर गया।

हादसे में घायल पत्नी का चल रहा इलाज

चाहत, प्रिंस और बबलू की वहीं पर ही मौत हो गई थी, जबकि पत्नी दर्शनी देवी बुरी तरह घायल हो गई। वह भी कंटेनर की टक्कर के बाद जमीन पर गिरी थी लेकिन किसी तरह पीछे से आ रहे ट्रक के नीचे आने से बच गई। पुलिस ने दर्शनी देवी को इलाज के लिए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया है। यहां पर डॉक्टर उनका उपचार कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें : हिसार में जीजा-साली ने जहर निगल कर की आत्महत्या