पेयजल व सीवर कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक करवाएं उपभोक्ता: मंगतुराम सरसवा

0
226
Consumers should link drinking water and sewer connections with family identity card: Mangaturam Saraswa
Consumers should link drinking water and sewer connections with family identity card: Mangaturam Saraswa
  • ग्रामीण क्षेत्र के 97 प्रतिशत व शहरी क्षेत्र के 41 प्रतिशत उपभोक्ताओं को किया पीपीपी से लिंक

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:

जल जीवन मिशन के तहत जिला महेन्द्रगढ़ के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के पेयजल वे सीवरेज कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक करने का कार्य किया जा रहा है।

41 प्रतिशत उपभोक्ताओं को किया पीपीपी से लिंक

Consumers should link drinking water and sewer connections with family identity card: Mangaturam Saraswa
Consumers should link drinking water and sewer connections with family identity card: Mangaturam Saraswa

यह जानकारी देते हुए जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र का 1 लाख 38 हजार 21 पेयजल कनेक्शनों में से सिर्फ 3 हजार 799 घरों के कनेक्शन परिवार पहचान पत्र से लिंक करना शेष हैं। जबकि शहरी क्षेत्र के 30 हजार 989 कनेक्शनों में से 18 हजार 80 कनेक्शनों को लिंक किया जाना अभी बाकी है। शहर नारनौल व महेंद्रगढ़ के सबसे अधिक उपभोक्ताओं को लिंक करना शेष है। इसलिए शहरवासियों से अनुरोध है कि व जल्द से जल्द अपने पेयजल व सीवर कनेक्शनों को परिवार पहचान पत्र से लिंक करवाएं।

अपने-अपने कनेक्शनों को जल्द से जल्द लिंक करवाएं

नारनौल शहर के 10 हजार 207, महेंद्रगढ़ शहर के 5 हजार 812 व नांगल चैधरी के 1 हजार 666 उपभोक्ताओं को लिंक करना रहता है जिसके लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन व सक्षम युवाओं की टीमें घर-घर जाकर कनेक्शनों को लिंक करने का कार्य कर रही है। उपभोक्ता विभाग में आकर भी अपनी परिवार पहचान पत्र से कनेक्शनों को लिंक करवा सकता है। सभी से अनुरोध है कि अपने-अपने कनेक्शनों को जल्द से जल्द लिंक करवाएं।

ये भी पढ़ें : रिटेल/होलसेल ड्रग विक्रेताओं की दुकानों पर कड़ी नजर रखें और रेड बढ़ाएं : डीसी अनीश

ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

Connect With Us: Twitter Facebook