Consumer Rights Day: धूमधाम से मनाया विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस

0
417
Consumer Rights Day

मनोज वर्मा, कैथल:

Consumer Rights Day: सहायक खाद्य्य एवं पूर्ति अधिकारी कैथल कार्यालय के प्रांगण में  विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। (Consumer Rights Day)इस  मौके पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। उनको कोई भी सामान खरीदते समय निर्धारित रेट से ज्यादा पैसे न देने व सामान की एक्सपायरी डेट चैक करने बारे जागरूक होने की सलाह दी गई।

मौके पर यह रहे मौजूद Consumer Rights Day

इस मौके पर सुभाष चन्द्र, राजेश सैनी निरीक्षक, ऋतु ढांडा, जे पी खाद्य्य एवं पूर्ति, कुलदीप सिंह राणा निरीक्षक, सुरेश कुमार उपनिरीक्षक, विधिक माप विज्ञान, सोम प्रकाश प्रधान, मिठ्न लाल उप प्रधान, कृष्ण सैनी मिडिया प्रभारी हरियाणा डिपू होल्डर एसोसिएशन, नारायण दास, गोविंद बंसल, हरबंस लाल व लीला राम डिपू धारक और अन्य उपभोक्ता मौके पर मौजूद थे।

Read Also: जजपा विधायक केजरीवाल के बारे में क्या बोले कि मच गई खलबली JJP MLA Said Against Kejriwal