महेंद्रगढ़ में कंज्यूमर फोरम की बेंच शुरू Consumer Forum Bench Started

0
1204
Consumer Forum Bench Started
Consumer Forum Bench Started

-महेंद्रगढ़ बार प्रधान बंसी लाल यादव की मेहनत लाई रंग

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Consumer Forum Bench Started: बीते वर्ष 2017 में महेंद्रगढ़ के अंदर कंजूमर कोर्ट को लाने का पहला प्रयास बंसी लाल यादव के प्रधान कार्यकाल में शुरू हुआ था। गौरतलब है कि बंसी लाल यादव पांचवीं बार महेंद्रगढ़ बार के प्रधान बने हैं। उनकी कार्यशैली तथा सामाजिक दायित्व की पूर्ति के कारण उन्होंने दोबारा से सफलता हासिल की है और महेंद्रगढ़ के विकास में एक मील का पत्थर दोबारा स्थापित है।

दो महीने पहले हुआ था आदेश Consumer Forum Bench Started

राष्ट्रीय उपभोक्ता न्यायालय के चेयरमैन राजेश कुमार अग्रवाल ने महेंद्रगढ़ में कंज्यूमर फोरम की बेंच स्थापित करने का आदेश टीपीएस मान राज्य उपभोक्ता चेयरमैन हरियाणा को 2 माह पहले दिया था। उनके आदेशों के कारण रणधीर सिंह डोगरा रिटायर्ड एडीजे तथा मौजूदा चेयरमैन कंजूमर कमीशन महेंद्रगढ़ ने आज अपनी अदालत शुरू की है। इस बेंच के महेंद्रगढ़ में स्थापित होने के कारण सतनाली, महेंद्रगढ़, कनीना के आमजन व्यापारी तथा प्रत्येक निवासी को राहत मिलेगी तथा न्याय आपके द्वार शब्द की पूर्ति होगी।

जगह निर्धारित होने में लग गए दो महीने Consumer Forum Bench Started

दो महीने से हुए आदेश को अब तक स्थान निर्धारित ना होने की वजह से देरी हुई परंतु बंसी लाल यादव बलबीर सिंह शेखावत तथा बुधराम यादव ने अपने निजी चेंबर कंजूमर फॉर्म को दिए तथा कहा कि आमजन की राहत के लिए हम हर संभव मदद के लिए तैयार रहेंगे। अब चेंबर नंबर 315, 316 ,तथा 317 में कंजूमर फॉर्म के सभी कार्यों का निपटान होगा। इस मौके पर एडवोकेट जिम्मी चौधरी ने कहा कि जनहित के तमाम मुद्दों को बार एसोसिएशन हमेशा उठाती रहेगी तथा जितनी भी जिला लैवल अदालतें हैं उनको जल्द से जल्द महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय में प्रारंभ करवाया जाएगा।

लघु सचिवालय में शिफ्ट होंगी कई सेवाएं Consumer Forum Bench Started

उन्होंने बताया कि जल्द ही लेबर कोर्ट, यूटिलिटी कोर्ट तथा अतिरिक्त सत्र न्यायालय की स्थापना महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय में करवाई जाएगी। जिससे आमजन का भला हो सके। उन्होंने बताया कि जल्द ही मानव अधिकार आयोग चेयरमैन सतीश कुमार मित्तल व लोकायुक्त हरिपाल वर्मा की भी महेंद्रगढ़ में विजिट करवाई जाएगी । जिससे आमजन का भला हो पाएगा। प्रधान बंसी लाल यादव ने बताया कि बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ राजेश कुमार अग्रवाल प्रधान एनडीआरसी तथा हनुमंत राव जनरल रजिस्टर एनडीआरसी व टीपीएस मान चेयरमैन राज्य कंजूमर फॉर्म का दिल की गहराइयों से धन्यवाद देती है।

इन लोगों ने दिया धन्यवाद Consumer Forum Bench Started

इस मौके पर मदन सिंह शेखावत, सुरेश शर्मा, किरोड़ी लाल यादव, रमेश चंद्र बोहरा, पीके बंसल, जिम्मी चौधरी, सतीश कुमार डागर, हरिपाल चौहान, ज्योति गर्ग, सुजाता शेखावत, राकेश शर्मा, गौरी शंकर, राजेश कौशिक, रामकिशन यादव, राजेश माधोगढ़िया, शर्मिला यादव, आरती अग्रवाल, राधेश्याम शर्मा, दुर्गा प्रसाद, जितेंद्र शर्मा, शमशेर सिंह यादव आकोदा तथा अन्य सदस्य बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ मौजूद थे तथा सभी ने अपने दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया।

Read Also : Toll Plaza Started Near Jharothi हरियाणा में एक और सफर होगा महंगा

Read Also : Statement of Deputy CM पांच राज्यों के चुनावी परिणाम पर बोले डिप्टी सीएम, कहा- कांग्रेस देश से समाप्त

Connect With Us : TwitterFacebook