Shimla News : शिमला ग्रामीण क्षेत्र में जारी हैं 250 करोड़ के निर्माण कार्य : विक्रमादित्य

0
71
शिमला ग्रामीण क्षेत्र में जारी हैं 250 करोड़ के निर्माण कार्य : विक्रमादित्य
शिमला ग्रामीण क्षेत्र में जारी हैं 250 करोड़ के निर्माण कार्य : विक्रमादित्य

कहा, 2 करोड़ की लागत से निर्मित होगा शामलाघाट स्कूल का भवन

Shimla News ( आज समाज)शिमला। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत शामलाघाट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शामलाघाट में  2 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नए भवन का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा में उच्च गुणवत्ता लाने तथा बच्चों को सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों मे बच्चों के दाखिले की संख्या हर साल कम होती जा रही है जोकि चिंता का विषय है।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में वर्तमान में 250 करोड़ रुपए के विभिन्न निर्माण कार्य जिसमें स्कूल भवनों का निर्माण, पुलों, स्वास्थ्य केंद्र भवन, पेयजल के कार्य तथा ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि 09 करोड़ रुपए की लागत से रूगड़ा-गवाही-रंगोल-कोहबाग सड़क का अपग्रेडेशन और मेटलिंग का कार्य जारी है जबकि 02 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली चमलोह-घाटी-फगेड़ा सम्पर्क सड़क की डीपीआर स्वीकृति हेतु भेजी गई है। स्वीकृति उपरांत शीघ्र ही इस सड़क का भी अपग्रेडेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

प्रदेश में 3500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में वर्तमान सरकार के डेढ़ साल के कार्यकाल के दौरान प्रदेश में लगभग 3500 किलोमीटर सड़कों का निर्माण, संवर्धन एवं मरम्मत कार्य जारी है जिसमें शिमला ग्रामीण की सात सड़के भी शामिल है जिनका प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना व विधायक प्राथमिकता के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है।