Aaj Samaj (आज समाज),Construction Work Of Gaurav Patt, पानीपत : आजादी के अमृत महोत्सव की समापन श्रृंखला में उपायुक्त वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरी माटी-मेरा देश अभियान के अंतर्गत वीरों का वंदन, वसुधा वंदन करते हुए देश भक्ति का संदेश आमजन तक पहुंचे, इसके लिए गांवों में गौरव पट्ट तैयार किए जा रहे हैं। इन गौरव पट्ट पर गांवों में शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के नाम अंकित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिलेभर में 15 अगस्त तक चलाए जा रहे मेरी माटी-मेरा देश अभियान में आमजन की सक्रिय भागीदारी रहेगी। जिलावासी शिलाफल्कम और हर घर तिरंगा की सेल्फी लें।
गौरव पट्टिका गांव में अमृत सरोवर या अन्य सार्वजनिक भवनों पर लगाए जाएंगे
शिलाफल्कम पर दर्ज होंगे वीर शहीदों के नाम डीसी ने बताया कि गांवों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा शिलाफल्कम के लिए जगहों का चयन करते हुए गौरव पटट तैयार किए जा रहे हैं, अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इस अभियान के तहत पंच प्रण शपथ व पोर्टल पर सेल्फी अपलोड करना, वीरों का वंदन, वसुधा वंदन राष्ट्रीय ध्वज फहराना व राष्ट्रगान के साथ-साथ नई दिल्ली में बनने वाली अमृत वाटिका के लिए मिट्टी एकत्रित करना तथा कलश यात्रा निकालना आदि गतिविधियां आयोजित होंगी। जिला के सभी गांवों में स्वतंत्रता सेनानियों, सेना, अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस विभाग के शहीदों के नाम शिलाफल्कम/गौरव पट्टिकाओं पर अंकित किए जाएंगे। यह शिलाफल्कम/गौरव पट्टिका गांव में अमृत सरोवर या अन्य सार्वजनिक भवनों पर लगाए जाएंगे, ताकि गांव की युवा पीढ़ी वीर शहीदों की शहादत से देश भक्ति की प्रेरणा ले सके।
- Nuh Update Report: चार आरोपियों ने कबूला, नासिर व जुनैद की हत्या का बदला लेने के लिए रची थी सारी साजिश
- Weather Forecast Report: उत्तर भारत से पूर्वोत्तर तक पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट
- Home Minister Amit Shah: विपक्ष का असली चरित्र दिखाएगा मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
Connect With Us: Twitter Facebook