Construction Work Of Dream Project Of Elevated Rail Track कुरुक्षेत्र के एलिवेटेड रेल ट्रैक के ड्रीम प्रोजेक्ट का 45 फीसदी निर्माण कार्य हुआ पूरा

0
482

Construction Work Of Dream Project Of Elevated Rail Track

  • अंडर ग्राउंड फाउंडेशन में डलेंगे 1296 पिलर, जून 2023 तक प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य
  • प्रोजेक्ट पर खर्च होगा करीब 220 करोड़ का बजट
    इशिका ठाकुर, कुरुक्षेत्र
    विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर के पुराने रेलवे स्टेशन का भी नवनिर्माण करके सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इस रेलवे स्टेशन को भी एलिवेटेड स्टेशन बनाया जाएगा। इस प्रौजक्ट पर करोड़ों का बजट खर्च होगा। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र के एलिवेटेड रेल ट्रैक के ड्रीम प्रोजेक्ट का सपना जून 2023 में पूरा होगा। इस परियोजना के तहत अंडर ग्राउंड फाउंडेशन में 1296 पिलरों का निर्माण किया जाएगा। इस एलिवेटेड रेल ट्रैक का 45 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।

Construction Work Of Dream Project Of Elevated Rail Track

विधायक सुभाष सुधा ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा ने पुराने रेलवे स्टेशन पर एलिवेटेड रेल ट्रैक के निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण किया और कंपनी के अधिकारियों से फीडबैक ली है। विधायक ने कहा कि एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना के तहत 1296 फाउंडेशन पिलर बनाए जाने है इनमें से 983 पिलर बनाने का काम पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा 450 बीम में से 260 बीम बनाए जा चुके है।

Construction Work Of Dream Project Of Elevated Rail Track

इस प्रकार कुल 45 प्रतिशत कार्य पूरा किया जा चुका है। इस प्रोजेक्ट को जून 2023 तक बनाने के लिए दिन रात काम किया जाएगा। इस प्रौजक्ट से लाखों लोगों को फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर शहरवासियों को 5 फाटकों से निजात मिलेगी। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या समाप्त होने के साथ-साथ लोगों को आर्थिक रूप से भी फायदा होगा। इस प्रोजेक्ट का कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है। अभी तक इस प्रोजेक्ट की फाउंडेशन का कार्य पूरा किया जा रहा है।

Construction Work Of Dream Project Of Elevated Rail Track

उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट को एचआरआईडीसी की देखरेख में आईएससी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड पूणे की एजेंसी द्वारा किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट को एचआरआईडीसी के मैनेजर अमर सिंह राठौड़ और उनकी टीम में शामिल सहायक मैनेजर सिविल जेपी लाल, एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर संदीप गौतम की देखरेख में निर्धारित समय अवधि में पूरा करने का काम किया जाएगा। वर्ष 2016 में लोक निर्माण विभाग की तरफ से झांसा रोड रेलवे फाटक और पिहोवा रोड थर्ड गेट पर रेलवे ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार हुआ था। इन दोनों आरओबी बनने के बाद भी 3 रेलवे फाटक पर फिर से जाम की स्थिति रहती और लोगों को परेशानी का सामना करना पडता।

Construction Work Of Dream Project Of Elevated Rail Track

सबसे बड़ी बात यह थी कि झांसा रोड पर और थर्ड गेट पर आरओबी बनने से शहर के दुकानदारों और व्यापारियों को सबसे ज्यादा नुकसान होता, उनके व्यवसाय पर बहुत बड़ा प्रभाव पडता। इस विषय को जहन में रखते हुए ही एलिवेटेड रेल ट्रैक बनाने की योजना पर काम किया, इसके लिए विशेषज्ञों से राय ली और चर्चा की तथा अनुमानित लागत का भी पता लगाया तो आश्चर्यजनक तथ्य सामने आए कि जितना बजट 2 आरओबी पर खर्च होना था और उतने ही बजट से एलिवेटेड रेल ट्रैक का प्रोजेक्ट पर लगना है। इसके बनने से शहर के लोगों को 5 फाटकों से निजात मिलेगी और शहर का सौन्दर्यीकरण भी होगा। यह शहर के लोगों के लिए बहुत बडी सौगात होगी।

Construction Work Of Dream Project Of Elevated Rail Track

उन्होंने कहा कि सरकार ने एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना को अमलीजामा पहनाकर कुरुक्षेत्र ही नहीं इस रेल मार्ग से नरवाना की तरफ जाने वाले लाखों लोगों का सपना साकार करने का काम किया है। कुरुक्षेत्र को एक अंतरराष्ट्रीय तीर्थ और पर्यटन स्थल के रूप में राज्य सरकार की तरफ से विकसित किया जा रहा है। इस विषय को जहन में रखते हुए ही सरकार ने कुरुक्षेत्र के सौंदर्यीकरण और लोगों को 5 फाटकों से निजात दिलाने के लिए एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर कुरुक्षेत्र में एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना को तैयार किया।

Construction Work Of Dream Project Of Elevated Rail Track

Read Also : Sewerage Line Project Launched विधायक सुभाष सुधा ने सीवरेज लाइन परियोजना का किया शुभारंभ

Connect With Us : Twitter Facebook