Punjab CM News : जल्द शुरू होगा संगरूर मेडिकल कॉलेज का निर्माण : मुख्यमंत्री

0
107
Punjab CM News : जल्द शुरू होगा संगरूर मेडिकल कॉलेज का निर्माण : मुख्यमंत्री
Punjab CM News : जल्द शुरू होगा संगरूर मेडिकल कॉलेज का निर्माण : मुख्यमंत्री

कहा, मेडिकल कॉलेज की स्थापना की सभी अड़चनें हो चुकी दूर

Punjab CM News (आज समाज), संगरूर : मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने कहा है कि संगरूर के लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधा जल्द मिलेगी। संगरूर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस कॉलेज के निर्माण के लिए सभी अड़चनें दूर कर दी गई हैं और जल्द ही यह प्रोजेक्ट शुरू हो जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि कुछ स्वार्थी लोगों ने अपने निजी हित पूरे करने के लिए इस कॉलेज का काम रोकने में रुकावट डाली थी जो सरकार के प्रयासों से दूर कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द इस कॉलेज का निर्माण शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि प्रदेश में संगरूर समेत तीन नए मेडिकल कॉलेज बन जाएंगे जिससे हमारे बच्चे यहीं मेडिकल की पढ़ाई करके स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा निभाएंगे।

प्रदेश में जल्द खुलेंगे यूपीएससी सेंटर

मुख्यमंत्री ने नौजवानों को कोचिंग देने के लिए पंजाब में आठ यूपीएससी केंद्र खोलने की घोषणा करते हुए कहा कि इनमें से एक केंद्र संगरूर में खोला जाएगा और हर केंद्र में लाइब्रेरी, होस्टल और अन्य आवश्यक सुविधाएं मौजूद रहेंगी ताकि हमारे नौजवान अच्छी शिक्षा प्राप्त करके प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सकें।

महिलाओं को आर्थिक रूप से बनाया जा रहा मजबूत

संगरूर जिले में पहल प्रोजेक्ट के अंतर्गत औरतों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के कदम की सफलता का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि गांवों में अब सरकारी स्कूलों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों की वर्दियां भी औरतों द्वारा तैयार की जा रही हैं जिससे उन्हें वित्तीय रूप से बहुत फायदा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि इस मॉडल को पूरे पंजाब में लागू किया जाएगा ताकि हमारी महिलाएं विशेष तौर पर गांवों में रहने वाली औरतें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।

सड़क हादसों में होने वाली मौतों में आई कमी

सड़क सुरक्षा फोर्स के एक साल पूरा होने का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस फोर्स के गठन से प्रदेश में सड़क हादसों में मौतों की दर में बहुत कमी आई है। पिछले साल के मुकाबले इस साल मौत दर में 48.10 प्रतिशत की कमी आई है। उन्होंने बताया कि इस फोर्स का गठन करने वाला पंजाब पहला राज्य है जिसके कारण अन्य राज्य भी इस फोर्स के गठन के लिए हमसे सलाह ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों ने फिर मांगी एमएसपी पर कानूनी गारंटी

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : राज्य के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध पंजाब सरकार : सीएम