बरनाला: बरनाला में वृद्धाश्रम का निर्माण शुरू

0
301

अखिलेश बंसल, बरनाला:
जिले के तपा-ढिल्लवां मार्ग पर स्थित 26 कनाल 17 मरला जमीन पर वृद्धाश्रम का निर्माण शुरू हुआ है। जिस पर साढ़े पांच करोड़ खर्च होने का अनुमान है। बता दें कि इस आश्रम में बेसहारा बुजुर्गों के लिए 24 कमरे बनाए जाने तथा 72 बिस्तरों का प्रबंध करने की योजना बनाई गई है। जिसका जायजा लेने पहुंचे डिप्टी कमिश्नर तेज प्रताप सिंह फूलका ने संबंधित अधिकारियों को बुजुर्गों के लिए डेअ केयर सेंटर व पुस्तकालय सहित हर अपेक्षित सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए हैं।
डिप्टी कमिश्नर फूलका ने कहा कि आज के अजीबो गरीब सामाजिक व्यवहार से बुजुर्गों को अकेलापन व्यतीत करना पड़ रहा है। उन्हें अकेलेपन का शिकार नहीं होना पड़े और उनकी अच्छी संभाल हो सके। ऐसे बुजुर्गों के लिए वृद्धाश्रम में उपयुक्त माहौल मुहैया कराना समय की जरूरत बन गया है। उन्होंने कहा कि आश्रम को सुगंधित एवं शुद्ध वातावरण युक्त रखने के लिए बाहरी दीवारों के साथ आॅक्सीजन वाले पौधे लगाने और हरियाली का विशेष ध्यान रखने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इस मौके पर उनके साथ जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी तेआवासप्रीत कौर, लोक निर्माण विभाग अधिकारी संदीप पाल भी उपस्थित थे।