Construction of multi-storey building collapsed in Noida, two dead and many injured: नोएडा में गिरी निमार्णाधीन बहुमंजिला इमारत, दो की मौत कई घायल

0
287

नई दिल्ली। नोएडा में शुक्रवार को देर शाम एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई जिसके कारण दो लोगों की मौत हो गई। दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-11 मेंयह हादसा हुआ। निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारत गिरने सेमलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। अभी तक चार लोग मलबे से निकाले जा चुके हैं। मृतकों की पहचान ठेकेदार जैनेंद्र और मजदूर गोपी के रूप में हुई है। दोनों कानपुर देहात के रहने वाले थे और रिश्तेदार भी लगते थे। घायलों में लोनी का सागर और बागपत छपरौली का राहुल शामिल है। यूपी के सीएम योगी आदित्नाथ ने नोएडा में इमारत गिरने की घटना का संज्ञान लिया और नोएडा पुलिस कमिश्नर को मौके पर पहुंचने का निर्देश भी जारी किया है। वहां एनडीआरएफ की टीम राहत व ब चाव कार्य कर रही है।