Construction Of Drain Along NH-44: केजरीलवाल के करीबी रिश्तेदार समेत चार इंजीनियरों की जांच करेगी सीबीआई

0
239
Construction Of Drain Along NH-44 केजरीलवाल के करीबी रिश्तेदार समेत 4 इंजीनियरों की जांच करेगी सीबीआई, एलजी ने दी अनुमति
Construction Of Drain Along NH-44 : केजरीलवाल के करीबी रिश्तेदार समेत 4 इंजीनियरों की जांच करेगी सीबीआई, एलजी ने दी अनुमति

Corruption Case, Construction Of Drain Along NH-44, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में तिहाड़ जेल में मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय  संयोजक अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब सीबीआई राष्ट्रीय राजमार्ग-44 के किनारे बनने वाले नाले के निर्माण से जुड़े भ्रष्टाचार मामले में उनके करीबी रिश्तेदार समेत 4 इंजीनियरों की जांच करेगी। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की इजाजत दे दी है।

  • एलजी ने दी जांच की अनुमति

2015-16 का है मामला

बता दें कि मामला वर्ष 2015-16 का है। आरोप था कि नाले को बनाने के लिए फर्जी चालान के आधार पर ठेकेदार को भुगतान किया गया और इससे सरकारी खजाने को बड़ा नुकसान पहुंचा। यह भी आरोप है कि निर्माण कार्य करने वाली निजी कंपनी सीएम केजरीवाल के साढ़ू सुरेंद्र कुमार बंसल की है।

आप ने मामले को राजनीति से प्रेरित बताया

‘आप’ ने इस मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है। पार्टी का कहना है कि सुरेंद्र कुमार बंसल की साल 2017 में ही मौत हो गई थी। नेताओं का कहना है कि दिल्ली एलजी लोगों को गुमराह करने और मुख्यमंत्री केजरीवाल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए इस मामले को उठाया जा रहा है। सुरेंद्र कुमार बंसल केजरीवाल के राजनीति में आने से पहले ठेके पर काम कर रहे थे और पार्टी इस मामले की निष्पक्षता से जांच की मांग करती है।

दिल्ली सरकार के ये भी आरोप

दिल्ली सरकार का आरोप है कि 2 साल से केंद्र सरकार की सभी जांच एजेंसियां हर हफ्ते मनगढ़ंत कहानी बनाकर आरोप लगाती हैं। आरोप में करोड़ों रुपए की भ्रष्टाचार की बात कही जाती है, पर अब तक एक भी मामले में केंद्र की किसी भी एजेंसी द्वारा एक पैसे की बरामदगी हमारे किसी मंत्री या उनके जानकारों के घर से नहीं हुई है।