Constitutional Status To Journalists हरियाणा विधानसभा में उठाएंगे पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा देने का मुद्दा : गोगी

0
426
Constitutional Status To Journalists

Constitutional Status To Journalists हरियाणा विधानसभा में उठाएंगे पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा देने का मुद्दा : गोगी

प्रवीण वालिया, करनाल :

Constitutional Status To Journalists : इंडियन मीडिया सैंटर द्वारा पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा देने तथा पत्रकारों के लिए मीडिया कौंसिल गठित करने की मांग को लेकर देश व्यापी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के रहते हरियाणा में इस अभियान की शुरूआत करनाल से की गई। प्रदेश में और देश में पत्रकारों की संवैधानिक पहचान देने सहित अन्य कल्याणका योजनाओं के लिए मीडिया पोलिसी लागू करने की मांग को लेकर असंध के विधायक शमशेर सिंह गोगी को करनाल इकाई द्वारा ज्ञापन दिया। प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के साथ प्रदेश के दस सांसदों औरराज्य सभा सदस्यों को मीडिया पालिसी का ड्राफ्ट और ज्ञापन सौंपा जाएगा।

पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाएंगे

प्रदेश के बाद सभी राज्यों में सभी सासंदों और विधायकों को राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर मीडिया कौंसिल गठित करने के लिए ज्ञापन और मीडिया पोलिसी का प्रस्तावित ड्राफ्ट दिया जाएगा। (Constitutional Status To Journalists) इस अवसर पर विधायक शमशेर सिंह गोगी ने बताया कि वह इस मीडिया पालिसी और पत्रकारों को संवैधानिक दर्जा देने के लिए विधानसभा में प्रस्ताव लाएंगे।

उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा में प्रस्ताव पारित कर पत्रकारों की पैंशन पंद्रह हजार रुपए करने की मांग की थी। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो वह पत्रकारों को संवैधिानिक दर्जा देने के लिए संसद में विधेयक लाएंगे। उन्होंने कहा कि वकीलों डाक्टरों इंजीनियरों की तरह पत्रकारों के लिए भी रेगूलेटरी वाडी बनना चाहिए। जहां पर पत्रकारों की सेवा शर्त योग्यता और उनके लिए सामाजिक सुरक्षा आर्थिक सुरक्षा के लिए गारंटी हो।

उन्होंने कहा कि आरज पत्रकारों का कोई भी माई बाप नहीं है। पत्रकारों के लिए जब कौंसिल गठित ही जाएगी। तो बिना रजिस्ट्रेशन के कोई पत्रकारिता नहीं कर पाएगा। इस अवसर पर आईएमसी के जौनल अध्यक्ष शैलेंद जैन, जिलाध्यक्ष अनीता काम्बोज, प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य प्रवीण वालिया, पवन शर्मा ,राकेश शर्मा ने विधायक को मीडिया पोलिसी को प्रस्तावित ड्राफ्ट सौंपा। (Constitutional Status To Journalists) इस अवसर पर बताया गया कि मीडिया पालिसी को लेकर जल्द आईएमसी का प्रतिनिधीमंडल प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कौविंद से मिलकर उन्हीें मीडिया पालिसी का ड्राफ्ट सौंपेंगा। इस अवसर पर अरुण पंजाबी, मुनीष परवेज राणा,रोहताश कामरा भी मौजूद थे।

Also Read : India-UAE Trade Deal भारत और यूएई के बीच मुक्त व्यापार समझौता, इन सेक्टर्स के निर्यात में आएगी तेजी

Connect With Us : TwitterFacebook