Constitution Debate Day 2: प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा में देंगे बहस का जवाब

0
138
Constitution Debate Day 2: आज प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में बहस का देंगे जवाब
Constitution Debate Day 2: आज प्रधानमंत्री मोदी लोकसभा में बहस का देंगे जवाब
  • पहले दिन राजनाथ व प्रियंका गांधी ने दिए जोरदार भाषण
  • राज्यसभा में अमित शाह 16 को करेंगे बहस की शुरुआत

Constitution 75th Anniversary, (आज समाज) नई दिल्ली: शीतकालीन सत्र के बीच भारत के संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में विशेष चर्चा चल रही है और आज चर्चा का दूसरा दिन है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लोकसभा में संविधान को अपनाए जाने के 75वें वर्ष की शुरूआत के उपलक्ष्य में दो दिवसीय ।विशेष चर्चा की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में बहस का जवाब देंगे। राजनाथ व केरल के वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने डिबेट के पहले दिन सदन लोकसभा में  में जोरदार भाषण दिए।

ये भी पढ़ें : Lok Sabha: कांग्रेस ने हमेशा संविधान के सिद्धांतों को नष्ट करने की कोशिश की

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू

सूत्रों के अनुसार, गृह मंत्री अमित शाह 16 दिसंबर को राज्यसभा में बहस की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने आज कहा, मुझे गर्व है कि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल जब शुरू हुआ तो उन्होंने संविधान की इसी भावना का पालन करते हुए अपनी सरकार का मंत्र इस देश के सामने रखा था। और वह मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास।

ये भी पढ़ें : Syria Conflict: तनावग्रस्त सीरिया से सुरक्षित दिल्ली पहुंचे 4 भारतीय नागरिक, खुशी जताई

राजनाथ का संविधान के ऐतिहासिक महत्व पर जोर

रक्षा मंत्री ने संविधान के ऐतिहासिक महत्व व देश के शासन और वैश्विक स्थिति को आकार देने में इसकी भूमिका पर खास तौर पर फोकस किया। उन्होंने व्यापक विचार-विमर्श से संविधान के जन्म पर विचार करने के साथ ही भारत के सभ्यतागत मूल्यों के इसके प्रतिबिंब को भी रेखांकित किया। इसके अलावा राजनाथ ने संविधान की विरासत का राजनीतिकरण करने के हाल के प्रयासों को संबोधित किया।

शीतकालीन सत्र में लगातार विपक्ष का हंगामा

बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर को शुरू हुआ था और यह 20 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र के दौरान शुरू से संसद के दोनों सदनों में विपक्ष लगातार उद्योगपति गौतम अडाणी, मणिपुर व संभल हिंसा जैसे मुद्दों पर हंगामा कर रहा है। वहीं सत्ता पक्ष हंगेरियन-अमेरिकी अरबपति परोपकारी जॉज सोरोस व कांग्रेस के बीच रिश्तों को लेकर विपक्षी पार्टी पर हमलावर है। व्यवधानों के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही अब तक लगातार स्थगित की जाती रही है।

ये भी पढ़ें : California News: नहीं रहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रिसर्चर सुचिर बालाजी