Punjab Crime News : करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित कांस्टेबल काबू

0
173
करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित कांस्टेबल काबू
करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित कांस्टेबल काबू

Punjab Crime News (आज समाज), फरीदकोट : पंजाब पुलिस द्वारा सीएम के निर्देश और डीजीपी गौरव यादव की अगुवाई में चलाई जा रही विशेष मुहिम जारी है। प्रदेश पुलिस इस अभियान के तहत हर रोज नशा तस्करों को गिरफ्तार कर रही है। इस कड़ी में पंजाब पुलिस जहां प्रदेश में नशा तस्करी में जुटे आपराधिक तत्वों को गिरफ्तार कर रही है वहीं एक बड़ी कामयाबी तब मिली जब पंजाब पुलिस के एक कर्मचारी को आधा किलो हेरोइन के साथ मोहाली एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है।

उसकी महिला साथी को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गुरप्रीत सिंह फरीदकोट पुलिस में कांस्टेबल के पद पर तैनात है और वह कुछ समय पहले ही ड्यूटी पर बहाल हुआ था, उसका एक साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि उसके अगले व पिछले संपर्कों के बारे में जानकारी हासिल की जा सके। इसके साथ ही आरोपी की महिला मित्र से भी पूछताछ की जाएगी।

बुधवार को भी बरामद किए थे नशीले पदार्थ व हथियार

पंजाब पुलिस ने बुधवार को दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करके पाक समर्थन प्राप्त नशा तस्करी रैकेट का पर्दाफाश किया था। डीजीपी गौरव यादव ने बुधवार को बताया कि उक्त आरोपियों के कब्जे में से 7 किलो हेरोइन और पांच पिस्तौल जिनमें चार 9 एमएम गलौक पिस्तौल और एक. 32 बोर पिस्तौल, बरामद किए गए थे। डीजीपी यादव ने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों की पहचान गुरमुख सिंह निवासी भूरा कोना( तरनतारन) और जगवंत सिंह निवासी महदीपुर के तौर पर हुई। पुलिस टीमों ने हेरोइन और हथियार बरामद करने के इलावा आरोपियों से 5 जिंदा कारतूस और 5 मैगजीन बरामद किए है।