Punjab Crime News : पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम

0
77
Punjab Crime News : पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम
Punjab Crime News : पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम

ड्रोन से भारत भेजा बम, एक किलो आरडीएक्स, बैटरियां और टाइमर भी था साथ

Punjab Crime News (आज समाज), फाजिल्का : सीमा पर मुस्तैद बीएसएफ टीम ने पाकिस्तान की एक और नापाक चाल को नाकाम करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के द्वारा टिफिन बम भारत भेजा गया। बीएसएफ द्वारा की गई बरामदगी में टीन के डिब्बे में एक किलो आरडीएक्स, बैटरियां व टाइमर लगा हुआ था। जोकि गत रात्रि ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा में भेजा गया था। बीएसएफ टीम ने बम को स्टेट स्पेशल सेल के हवाले कर दिया है जो मामले की जांच में जुट गई है।

गत रात्रि हुई ड्रोन मूवमेंट

बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि फाजिल्का के अबोहर सेक्टर के भारत-पाकिस्तान सीमा क्षेत्र बहादुर के पास ड्रोन की मूवमेंट देखी गई। जबतक बीएसएफ कोई कार्रवाई करती तब तक ड्रोन वापस पाकिस्तान लौट चुका था। जिसके बाद तलाशी अभियान चलाया गया तो यह बरामदगी हुई।

यह भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : प्रदेश के सभी टोल आज फ्री कराएंगे किसान

यह भी पढ़ें : Punjab News Update : पराली से बायोगैस उत्पन्न करेंगे : अरोड़ा