Conspiracy To Curb Media, पानीपत में अघोषित आपातकाल जैसे हालात, मीडिया पर अंकुश लगाने की साजिश : सुरेन्द्र अहलावत

0
432
Conspiracy To Curb Media
Conspiracy To Curb Media
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Conspiracy To Curb Media: सर्वजातीय जन पंचायत की कोर कमेटी द्वारा पानीपत में सिटी तहलका के पत्रकार जितेंद्र अहलावत पर नगर निगम, पानीपत के आयुक्त द्वारा मुकद्दमा दर्ज करवाने के खिलाफ पत्रकारों के समर्थन में सेक्टर 25 स्थित मुख्य कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। पत्रकारों को संबोधित करते हुए सर्वजातीय जन पंचायत के अध्यक्ष सुरेन्द्र अहलावत एडवोकेट ने कहा कि नगर निगम पानीपत सांसद, विधायक और मेयर की शह पर अपनी नाकामी छुपाने के लिए पत्रकार समाज को दबाने के लिए ओच्छी हरकत पर उतर गया है और असंवैधानिक और गैर कानूनी तरीके से पत्रकार जगत पर मुकद्दमे दर्ज करवा रहा है। Conspiracy To Curb Media

 

Conspiracy To Curb Media
Conspiracy To Curb Media

नगर निगम जनता की प्रॉपर्टी है ना कि किसी के बाप की जागीर

अगर प्रशासन द्वारा उक्त मामले में पत्रकार पर दर्ज मुकद्दमा खारिज कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कि गयी तो पत्रकारों के समर्थन में आम जनता के साथ  सर्वजातीय जन पंचायत सड़को पर उतरेंगी। सुरेन्द्र अहलावत एडवोकेट ने कहा कि- कानूनी दृष्टि से पत्रकार पर दर्ज मुकद्दमा खुद में हास्यपद है और नगर निगम जनता की प्रॉपर्टी है ना कि किसी के बाप की जागीर। वहां जनता के चुने हुए प्रतिनिधि के रूप में पार्षद भेजती है, और नगर निगम को निजी संपत्ति नहीं बनने दिया जाएगा। एफआईआर में निगम कमिश्नर ने आरोप लगाया है कि पत्रकार ने निगम की छवि बिगाड़ने की नीयत से वीडियो वायरल की है, जबकि शहर का बच्चा बच्चा नगर निगम की छवि से वाकिफ है व नगर निगम भ्रष्टाचार और दलाली का अड्डा बन चुका है। Conspiracy To Curb Media

सिस्टम के खिलाफ घर से निकलकर मैदान में उतरने की अपील

देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि नगर निगम ने खुद अपनी बैठक की वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई और अगर पत्रकार ने अपने किसी सूत्र से वो वीडियो पब्लिक में वायरल कर दी तो क्या निगम की बैठक में उल्टी सीधी हरकत या अनैतिक काम हुआ था जो नगर निगम की छवि खराब हो गयी ? जब निगम के पार्षद खुद निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के बोलते हैं और इस्तीफा देते है तो क्या जब निगम की छवि खराब नहीं होती ? पत्रकार से पहले तो उन निगम पार्षदों पर मुकद्दमा दर्ज होने चाहिए। उन्होंने विपक्षी राजनैतिक पार्टियों और सामाजिक संगठनों से भी इस विषय पर सिस्टम के खिलाफ घर से निकलकर मैदान में उतरने की अपील की। इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य  डॉ. नरेंद्र जेसिया, भाकियू जिलाध्यक्ष सुधीर जाखड़, जितेंद्र जुनेजा (राजू अचारवाला), पूर्व निगम पार्षद सुरेन्द्र गर्ग, अजय सिंगला, मनीष मराठा, गगन सेठी आदि मुख्यरूप से उपस्थित रहे।  Conspiracy To Curb Media

Read Also : 10 Largest Hanuman Statues भारत में यहां है 10 सबसे विशालकाय बजरंगबली की प्रतिमाएं

Also: पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ Falgu Tirtha For Peace Of Souls Of Ancestors

Read Also : हरिद्वार पर माता मनसा देवी के दर्शन न किए तो यात्रा अधूरी If You Dont see Mata Mansa Devi at Haridwar 

Connect With Us: Twitter Facebook