Delhi Crime News : दिल्ली में नकली टूथपेस्ट की खेप बरामद

0
94
Delhi Crime News : दिल्ली में नकली टूथपेस्ट की खेप बरामद
Delhi Crime News : दिल्ली में नकली टूथपेस्ट की खेप बरामद

नामी कंपनी की ट्यूब में भरी जा रही थी खतरनाक टूथपेस्ट, पुलिस ने 10 लोगों को किया काबू, मास्टरमाइंड फरार

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस और डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंवेस्टिगेशन यूनिट) की टीम ने राजधानी के बाहरी उत्तरी जिला में एक फैक्ट्री में रेड करके नामी टूथपेस्ट के नाम से खतरनाक कैमिकल से तैयार टूथपेस्ट बनाने का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से सात क्विंटल नकली टूथपेस्ट जब्त की। इसके साथ ही यहां काम करने वाले 10 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जबकि फैक्ट्री संचालक छापे की सूचना मिलते ही मौके से भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

सूचना के आधार पर की कार्रवाई : वाल्सन

फैक्ट्री से टूथपेस्ट पैकेजिंग के सामान ढक्कन, बाहरी पैकिंग समेत अन्य सामान भी पुलिस ने जब्त की है। पुलिस ने यहां काम कर रहे 10 कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं, फैक्ट्री का मालिक फरार बताया जा रहा है।बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वाल्सन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। इस फैक्ट्री में 24 घंटे नकली टूथपेस्ट बनाने का काम जारी था। आशंका है कि इन टूथपेस्ट में खतरनाक कैमिकल का इस्तेमाल हो सकता है। ऐसे में सैंपल लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं।

इस कंपनी ने दी थी सूचना

फैक्ट्री मालिक फिलहाल फरार है, आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीम उसके संभावित ठिकानोें पर दबिश दे रही है। जानकारी के मुताबिक सेंसोडाइन की नकली टूथपेस्ट बनाए जाने की जानकारी चेक आईपी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने बाहरी-उत्तरी जिले की डीआईयू को दी थी। मिली सूचना के आधार पर एसीपी जोगिंदर के नेतृत्व में फैक्ट्री में छापेमारी के लिए एक टीम बनाई गई। जांच के दौरान टीम को पता चला कि समयपुर बादली स्थित सिरसपुर गांव के नजदीक करीब पांच हजार स्क्वायर फीट प्लॉट की बिल्डिंग में फैक्ट्री चल रही है। जहां नकली टूथपेस्ट बनाने का काम बड़े पैमाने पर चल रहा है।

ये भी पढ़ें : Delhi News : पहले ही सत्र में रिकॉर्ड सदस्यों को बोलने का मौका मिला : गुप्ता

ये भी पढ़ें : Delhi Crime News : भाजपा नेता ने पार्टी कार्यालय में लगाया फंदा