सतीश बंसल, सिरसा:
ऑल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन संबंधित कर्मचारी संघ सब यूनिट प्रधान सुनील मैहला की अध्यक्षता में जीवन नगर के एसडीओ के खिलाफ धरना प्रदर्शन दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। एसडीओ ने यूनियन के पदाधिकारियों को बातचीत के लिए बुलाया, लेकिन मीटिंग में एसडीओ ने मांगें मानने में असमर्थता जाहिर की, जिस कारण कर्मचारी वॉक आउट कर गए। एसडीओ की मनमानी से कर्मचारियों में रोष बढ़ता जा रहा है। कर्मचारियों की मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं है। लाइन पर काम करने के लिए कोई टी एंड पी औजार नहीं है। बिजली का काम अपनी जान जोखिम में डालकर कर्मचारी करते हैं।
अधिकारी डरा धमका कर कार्य करवाते हैं
अधिकारी डरा धमका कर कार्य करवाते हैं, जोकि सरासर गलत है। यूनियन मांग करती है सभी कंप्लेंट सैंटरों पर स्टाफ पूरा किया जाए, टेक्निकल स्टाफ जो दफ्तर में बैठा है फील्ड में लगाया जाए, जब तक एसडीओ समस्याओं का हल नहीं करते, उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। यूनियन यह नहीं चाहती कि उनकी वजह से आम जनता परेशान हो, लेकिन सभी समस्याओं का हल नहीं होने तक वे पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर सुरजीत सिंह बेदी मुख्य सलाहकार, सुखदेव सिंह यूनिट प्रधान सब अर्बन, सतबीर कुंडू प्रेस सचिव, विजय सिंह सब यूनिट प्रधान सब अर्बन, अजय पासी, अमन कंबोज, हरिकिशन, कनीराम, कुलदीप सिंह, शिशपाल, जगराज सिंह व भारी संख्या में कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़े:रिजल्ट व डीएमसी की देरी से विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटका: सुमित कुमार