Consecration of Shri Ram Lalla on 22 January 2024: पंजाब प्रदेश के हर रामभक्त को होंगे अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन -धीरज दद्धाहूर।

0
226
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा
  • मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा करने अयोध्या जी धाम 22 जनवरी 2024 को स्वयं पहुंचेंगे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी।

Aaj Samaj (आज समाज), Consecration of Shri Ram Lalla on 22 January 2024, अखिलेश बंसल, बरनाला:

अयोध्या जी में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को भारत देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी श्रद्धा भावना से स्वयं करेंगे। यह दृश्य देखने को लेकर भारत देश के ही नहीं पूरे विश्व के असंख्य श्रद्धालु बड़े उतावले हैं। पंजाब प्रदेश के बरनाला के रामभक्त श्रद्धालुओं को श्री अयोध्या धाम में श्री राम लला के दर्शन कराने हेतु व्यवस्था की जा रही है। यह जानकारी विधानसभा हलका बरनाला के क्षेत्रिय प्रभारी तथा भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता धीरज कुमार दद्धाहूर ने दी है।

ऐसे कई जा रही व्यवस्था:

दद्धाहूर ने बताया कि देश भर के सभी राज्यों तथा सभी जिलों के श्रद्धालुओ को दर्शन करने मे कोई दिक्कत नहीं आए, उसको लेकर अयोध्या में व्यापक व्यवस्था एवं योजना बनाई गई है। श्रंखलाबद्ध तरीके से हर रामभक्त को प्रभु श्री राम के निःशुल्क दर्शन करने का मौका मिलेगा।

भाजपा नेता धीरज कुमार दद्धाहूर ने कहा कि पंजाब प्रदेश के सभी श्रद्धालुओं को भगवान श्री राम लला के निःशुल्क दर्शन करवाने की यह व्यवस्था भारतीय जनता पार्टी पंजाब की ओर से करवाई जाएगी।

दद्धाहूर ने यह भी बताया कि पंजाब के सभी श्रद्धालुओं को ट्रेनों द्वारा निशुल्क, रहने की व्यवस्था खाने-पीने की व्यवस्था पार्टी की तरफ से बिल्कुल फ्री करवाई जाएगी और किसी से कोई चार्ज नहीं किए जाएंगे और जिला वाइज सभी को दर्शन करने का मौका मिलेगा।

दद्धाहूर को सौंपी है जिम्मेदारी:

गौरतलब है कि पंजाब प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ जी व संगठन महामंत्री श्री निवासलू ने पंजाब के रामभक्तों को भगवान श्री रामचंद्र जी के दर्शन कराने की जिम्मेदारी धीरज दद्धाहूर को सौंपी है। जिसके लिए दद्धाहूर ने पार्टी दिग्गजों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने खुद को बहुत भाग्यशाली बताया है। दद्धाहूर ने कहा मैं समझता हूं के पार्टी ने मुझे बहुत बड़ी सेवा का मौका दिया और मैं सभी पंजाब के नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से विनती करता हूं कि सभी इस धर्म काम मे आगे आकर काम करें और पुण्य के भागी बने।

प्राण प्रतिष्ठा के दिन हर घर पर होगी दीपमाला।

दद्धाहूर ने कहा कि भगवान श्री रामचंद्र जी जब 14 साल का बनवास काटकर अयोध्या पहुंचे थे तो सभी ने दीप माला अपने-अपने घरों में की थी मगर अब 500 साल से भी अधिक समय बीतने पर श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में भगवान श्री राम लला जी की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है तो सभी लोग अपने-अपने घरों अपने-अपने व्यापारिक स्थान और हर एक नगर के मंदिरों में सभी धार्मिक स्थान पर दीपमाला करें और सभी धार्मिक संस्थाएं अपना अपना धर्म समझते हुए इस काम के लिए आगे आए और अपने आप को धन्य समझे कि इस शुभ अवसर को हम अपनी जिंदगी में देख रहे हैं और भगवान के इस कार्य में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 01 Dec 2023 : इन राशि वालों को सन्तान की ओर से मिल सकते है सुखद समाचार, पढ़ें अपना राशिफल

यह भी पढ़ें  : MP Kartikeya Sharma Jansamvad Program : प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मनोहर लाल हर वर्ग की भलाई के लिए कार्य कर रहे : कार्तिकेय शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook