राजकीय कॉलेज पानीपत में छात्रों को इनसो से जोड़ा

0
413
राजकीय कॉलेज पानीपत में छात्रों को इनसो से जोड़ा
राजकीय कॉलेज पानीपत में छात्रों को इनसो से जोड़ा
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। छात्र संगठन इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) लगातार कॉलेज में जाकर छात्रों की समस्या जानकर उनका हल करवाने में लगी हुई है। शुक्रवार को इसी कड़ी में इनसो के राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार और इनसो के जिला प्रधान बलराज देशवाल ने देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज पानीपत में पंहुचकर छात्रों को इनसो से जोड़ा और छात्रों की समस्या सुनी। छात्रों ने कई समस्याएं इनसो नेताओं के सामने रखी, तो इनसो नेताओं ने उनको जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।

 

 

राजकीय कॉलेज पानीपत में छात्रों को इनसो से जोड़ा
राजकीय कॉलेज पानीपत में छात्रों को इनसो से जोड़ा

छात्रों को कोई भी समस्या किसी कॉलेज में नहीं आने दी जाए

इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि इनसो लम्बे अरसे से हमेशा छात्रों की लड़ाई लड़ उनके बीच में रहते है और कोशिश रहती है कि छात्रों को कोई भी समस्या किसी कॉलेज में नहीं आने दी जाए और छात्र हितों के लिए इनसो का संघर्ष ऐसे ही जारी रहेगा। इस अवसर पर अभिषेक रावल, सुमित, ऋषि राठी, विशाल सिंह, अमरजीत शर्मा, नरेश धीमान, अवतार नैन, दीपक राणा, बलकेश पांचाल आदि छात्र मौजूद रहे।