बलबीर सिंह सिद्धू की शहरी क्षेत्र के मंत्रियों, विधायकों के साथ बैठक
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने कार्यकारी प्रधान पवन गोयल और कुलजीत सिंह नागरा के साथ शहरी लोगों के सबसे अहम मुद्दों के हल के लिए पार्टी की रणनीति बनाने को प्रदेश के शहरी क्षेत्रों से संबंधित कांग्रेस के मंत्रियों/विधायकों के साथ शुक्रवार को तीन घंटे से अधिक समय बैठक की।
इस दौरान कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान पंजाब के शहरी लोगों को हुए वित्तीय नुकसान, पेश आई मुशकिलों, बाजारों में घटी मांग, बिजली सप्लाई, मीटर काटने, बकाया बिल, इमारतें और प्लॉट नियमित करने के मुद्दों पर चर्चा करन के साथ रिहायशी और व्यापारिक इमारतों के लिए वन टाइम सेटलमेंट की मांग उठी। मीटिंग इस सहमति पर समाप्त हुई कि पार्टी और सरकार को पंजाब के शहरी लोगों को राहत देने के लिए एक तरजीही एजेंडे पर काम करना चाहिए। इस राहत में सबसे अधिक जोर जनरल श्रेणी समेत आम घरेलू खपतकारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली, बिजली की 24 घंटे सप्लाई, घरेलू खपतकार के लिए बिजली की दर 3 रुपए प्रति यूनिट और व्यापारिक व औद्योगिक खपतकारों के लिए 5 रुपए प्रति यूनिट की मांग पर दिया गया।