बरवाला में पूर्व सांसद ने भाजपा प्रत्याशी के लिए किया चुनाव-प्रचार
Hisar News (आज समाज) हिसार: जिले के बरवाला हलके में सिरसा से पूर्व सांसद अशोक तंवर ने आज कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा दलित विरोधी रही है। कांग्रेस के अंदर एक विशेष जाति के लोगों का बोलबाला है। इन्ही लोगों ने हमेशा प्रदेश के अंदर दलितों की आवाज को दबाया है। कुमारी सैलजा का अपमान भी यही विशेष लोग कर रहे हैं। हरियाणा कांग्रेस में विशेष नेता, एक गुट से जुड़े नेता और उनके अनुयायी और भक्त ही सैलजा का अपमान करने में लगे हैं। मगर विशेष नेता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अशोक तंवर रविवार को बरवाला से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा के लिए प्रचार करने आए थे। तंवर ने कहा कि नारनौंद में कुमारी सैलजा के लिए जो कुछ भी कहा गया। वह कांग्रेंस की दलित विरोधी मानसिकता का परिचायक है। भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने भी कांग्रेस के समय भ्रष्टाचार, भाई भतीजावाद पर निशाना साधा कहा और कांग्रेस से दूर रहने में ही लोग अब अपनी भलाई समझते हैं। लोग पुराना बुरा दौर वापस नहीं लाना चाहते।
तंवर ने कहा कि भाजपा ने हरियाणा एक और हरियाणावी एक का नारा दिया। सबका भरोसा जीतकर हम सबको कैसे आगे लेकर जाएं इसी को लेकर भाजपा ने काम किया है। लोकसभा चुनाव में झूठ और षडयंत्र फैलाया गया। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने वाली है इसलिए बरवाला की भी इसमें हिस्सेदारी होनी चाहिए। वहीं तंवर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को अड़ंग-बड़ंग बताया। उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र में जो गृहणियों के खाते में 2100 रुपए डलवाने की बात कही है वह सच है।
यह भी पढ़ें : Bengluru Murder: श्रद्धा जैसा हत्याकांड, बेंगलुरु के एक फ्लैट में महिला के शव के 30 से ज्यादा टुकडे मिले
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…