Panipat News: कांग्रेस की गारंटी हमेशा झूठी होती है: महीपाल ढांडा

0
146
कांग्रेस की गारंटी हमेशा झूठी होती है: महीपाल ढांडा
Panipat News: कांग्रेस की गारंटी हमेशा झूठी होती है: महीपाल ढांडा

भाजपा जो संकल्प पत्र में घोषणा करती है, वह पूरा करती है
Panipat News (आज समाज) पानीपत: कांग्रेस पार्टी हमेशा झूठे वायदे करती है और जनता को झूठे सब्ज बाग दिखाकर सरकार बना लेती है बाद में जनता को ठेंगा दिखा देती है। परंतु अब हरियाणा की जनता कांग्रेस के झूठे वायदों के बहकावे में नहीं आने वाली और तीसरी बार भारी बहुमत से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है। यह शब्द भारतीय जनता पार्टी के पानीपत ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने निजामपुर, चंदौली, खोतपुरा, गढ़सरनाई, पलहेड़ी, बराना, डेरा सिकलीगर आदि गांवों में जनसभा को संबोधित करते हुए कहे। गांव पहुंचने पर ढोल धमाके और पुष्प वर्षा के साथ मोटर साईकिल के काफिले के साथ ढांडा का विजेता की तरह गांव गांव स्वागत किया गया।

भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दें

ढांडा ने अपने संबोधन में गांव वासियों को कहा कि कांग्रेस का इतिहास है कि कांग्रेस की गारंटी हमेशा झूठी होती है। ढांडा ने कहा कि भाजपा घोषणा पत्र जारी नहीं करती अपितु संकल्प पत्र जारी करती है। वह चाहे राम मंदिर की बात हो, धारा 370 खत्म करने की, ट्रिपल तलाक की बात हो या किसानों की आय दुगनी करने की बात। ढांडा ने किसानों के बीच अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार से बड़ी किसान हितेषी देश में कोई दूसरी सरकार नहीं है जिसने 24 फसलों को एमएसपी पर खरीदना शुरू किया हो। ढांडा ने लोगों का आह्वान किया कि 5 अक्टूबर को कमल का बटन दबाकर प्रदेश में विकास की गारंटी भाजपा को तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दें।

यह भी पढ़ें : Shakti Rani Sharma: कालका के मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी में दिख रही उम्मीद की किरण

यह भी पढ़ें :  Kalka Assembly: शक्ति रानी शर्मा को मिल रहा जनता का अपार प्यार, कालका में बहेगी विकास की बयार