Himachal Political News : कांग्रेस का दोहरा चरित्र आया सामने : जयराम ठाकुर

0
93
Himachal Political News : कांग्रेस का दोहरा चरित्र आया सामने : जयराम ठाकुर
Himachal Political News : कांग्रेस का दोहरा चरित्र आया सामने : जयराम ठाकुर

Himachal Political News (आज समाज), शिमला। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने एक बार फिर से प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। इस बार पूर्व सीएम ने प्रदेश में पिछले दिनों हुए मस्जिद विवाद को लेकर सरकार को घेरा है। शिमला में पत्रकारों से बातचीत के दौरान जयराम ठाकुर ने कहा कि जिस अवैध मस्जिद को पुलिस-प्रशासन द्वारा सील किया गया है, उसमें जबरन घुसकर और वहां का वीडियो बनाकर एआईएमआईएम नेता ने शिमला में कायम हो रही शांति को भंग करने की कोशिश की है।

एआईएमआईएम नेता ने वीडियो बनाया है, जिसमें वह मस्जिद के सामने वाले भवन को उसकी ऊंचाई के आधार पर गिराने की बात कह रहे हैं। उन्हें यह मालूम नहीं कि वो भवन वैध तरीके से बना है, जबकि मस्जिद का निर्माण अवैध तरीके से हुआ है। इस प्रकार का वीडियो बनाकर उन्होंने हिंदू समाज के लोगों की भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया है।

विक्रमादित्य के बयान पर ली चुटकी

जयराम ठाकुर ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह के उस बयान पर भी चुटकी ली, जिसमें उन्होंने हर रेहड़ी-फड़ी धारक को पहचान प्रदर्शित करने के बारे में कहा है। जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ने इस प्रावधान को लागू करने का निर्णय लिया था तो उस वक्त कांग्रेसियों ने उसका जमकर मजाक बनाया था। आज कांग्रेस के यही नेता उसी नीति को अपना रहे हैं। मंत्री पहले कहते हैं उत्तर प्रदेश योगी सरकार की तर्ज पर वे इसे लागू करेंगे और सुबह होने तक दिल्ली से कांग्रेस नेताओं के दबाब में बयान पलट जाता है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि निर्णय बिल्कुल सही है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि विक्रमादित्य सिंह अपने इस बयान पर कब तक कायम रहते हैं क्योंकि कुछ दिन पहले अनिरूद्ध सिंह ने भी ऐसा बयान दिया था तो उनके मंत्री पद पर आ गई थी और उन्हें अपने बयान से पलटना पड़ गया था।

ये भी पढ़ें : Himachal News : हर विधानसभा में खुलेगा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान : शांडिल

ये भी पढ़ें : Himachal News : आपसी सौहार्द के लिए सड़कों पर उतरे लोग