राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट बंद होने पर भड़के कांग्रेसी

0
360
Wave of anger among Congress workers
Wave of anger among Congress workers
आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:

कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में गुस्से की लहर है। सोमवार को राजधानी में जगह-जगह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध जताया। उधर भारतीय युवा कांग्रेस ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी के नेतृत्व में ट्विटर इंडिया के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि केंद्र सरकार हर किसी भी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। इसके लिए वह हर तरह का षड़यंत्र रच रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का ट्विटर एकाउंट सस्पेंड होना भी इसी षड़यंत्र का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार दलित की बेटी को न्याय देने की बजाय, हमदर्दी व न्याय मांगने वाली बुलंद आवाज दबाने पर अमादा है।