यमुनानगर : कांग्रेसियों ने किसानों पर हुए हमले के खिलाफ पीएम व सीएम का फूंका पुतला

0
424

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर हुए हमले के खिलाफ व हरियाणा के मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए। आपत्तिजनक बयान को लेकर यमुनानगर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री व राज्य मंत्री का पुतला फूंका और महामहिम राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। जगाधरी अनाज मंडी गेट पर आज कांग्रेस कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और लखीमपुर खीरी में किसानों पर हुए हमले के खिलाफ केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की कांग्रेस नेता श्यामसुंदर बत्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा के आदेश अनुसार आज जिला मुख्यालय के सामने जगाधरी अनाज मंडी गेट पर इकट्ठा हुए हैं किसानों पर हुए अत्याचार के खिलाफ विरोध जाहिर कर रहे हैं उन्होंने कहा फिरोज स्वरूप प्रधानमंत्री का पुतला फूंका गया और महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। उन्होंने कहा कि अन दाताओं पर अत्याचार कॉन्ग्रेस सहन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री बेतुके बयान बाजी कर रहे हैं जो सरासर गलत है। जिसकी वह निंदा करते हैं। मौक पर विधायक बिशनलाल सैनी, जिला कोआॅर्डिनेटर श्यामसुंदर बत्रा, पार्षद निर्मला चौहान, देवेंद्र चावला, पार्षद हरलीन कोहली, पार्षद देवेंद्र सिंह, पार्षद टिंकू कंबोज, सचिन शर्मा, मनोज जयरामपुर, मोहन वर्मा, गगन खरोड, विक्रम सैनी, टीपी सिंह व आकाश बत्रा मौजूद रहे।