करनाल, 27मार्च, इशिका ठाकुर:
करनाल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के नेतृत्व में समस्त कांग्रेसजनो ने एक दिवसीय संकल्प सत्याग्रह का आयोजन किया । इस कार्यक्रम का आरम्भ महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पर्पित कर पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, पूर्व विधायक सुमिता सिंह की मौजूदगी में हुआ । इस सत्याग्रह की अध्यक्षता करते हुए राजीव गांधी पंचायती राज संगठन हरियाणा के अध्यक्ष डॉ० सुनील पंवार ने बताया कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा सरकार में बौखलाहट है ।
सरकार की गलत की नीतियों का करना चाहिए विरोध : कुलदीप शर्मा
उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने जब लोकसभा में प्रधानमंत्री से सवाल पूछने शुरू किया तो भाजपा सरकार ने भयभीत होकर षड्यंत्र के जरिए राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने का काम किया है । उन्होंने बताया कि समस्त कांग्रेसजन संकल्प लेते है कि भाजपा द्वारा लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ और आमजन की आवाज उठाने के लिए सदैव संघर्षरत रहेंगे । इस मौके पर कुलदीप शर्मा ने कहा कि संयम से सभी कांग्रेसजनो को एकजुट होकर सरकार की गलत की नीतियों का विरोध करना चाहिए । इस मौके पर पूर्व विधायक सुमिता सिंह ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार राहुल गांधी ने डरी हुई है । गलत तरीके से राहुल गांधी को संसद से निरस्त करना उनकी मंशा को दर्शाता है ।
इस मौके पर ये सभी मौजूद रहे
इस मौके पर इंद्री से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी डॉ० नवजोत कश्यप, करनाल जिला संयोजक सरदार त्रिलोचन सिंह, हरियाणा कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, ललित बुटाना, राजेश चौधरी, कमल मान, इंद्रजीत गौराया, भूपेंद्र लाठर, राजेंद्र बल्ला, नैनपाल राणा, प्रमोद शर्मा कुंजपुरा, डॉ० संजय तरावड़ी, सोनी शर्मा कुटेल, अमरजीत धीमान, अशोक खुराना, ओमप्रकाश सलूजा, किरणपाल घीड, संजीव पंजोखरा, नरेश संधू , डॉ० गीता, जितेंद्र बेरवाल, फोमलाल फिरोजपुर, सुनील अंतिल, प्रशांत अरोड़ा, सुखविंद्र उड़ाना, संजय चंदेल, बलबीर बीड भादसों, सुशील धनौरा आदि मौजूद रहे ।
यह भी पढ़ें : आम आदमी पार्टी के सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता को किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : दिव्यांगजनों के लिए सार्वजनिक स्थानों में समावेशिता सुनिश्चित की जाएगी : केंद्र सरकार