रोहतक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन किया

0
375
rohtak
rohtak

संजीव कुमार, रोहतक:
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा कुमारी शैलजा के आह्वान पर रोहतक के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार की ओर से पेट्रोल व डीजल की कीमतों हर रोज बढ़ाने के विरोध में सैकड़ों कार्यकतार्ओं ने कांग्रेस कार्यालय से मेडिकल मोड पावर हाउस तक साइकिलों पर प्रदर्शन किया प्रदर्शन का नेतृत्व हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने किया। प्रदर्शनकारी पेट्रोल व डीजल की कीमत कम करने की साइकिल पर पट्टी लगाकर प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि लगातार पेट्रोल व डीजल के दामों में वृद्धि से आम आदमी परेशान है और मोदी सरकार देश व प्रदेश के आम आदमी की जेब में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि करके डाका डाल रही है।

2014 के लोकसभा के चुनाव में प्रधानमंत्री ने जनता को वादा किया था की भाजपा सत्ता में आने पर पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम करेगी लेकिन सत्ता में आने के बाद भाजपा की मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में अभूतपूर्व वृद्धि की है। जिससे जबरदस्त महंगाई बढ़ी है उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को तुरंत प्रभाव से पेट्रोल व डीजल की कीमतें कम करनी चाहिए वरना आगामी चुनावों में भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा।

प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय परमार, सत्यवान चहल, रामकरण वशिष्ठ, दलीप सिंह हुड्डा, पवन पूनिया, बलवंत फौजी, धर्मवीर हुड्डा चमरिया, गौरव हुड्डा, हरज्ञान मलिक, दिलबाग, दिलबाग पंचाल, प्रवीण शर्मा, अमन वशिष्ट, नीरज, गौतम, जबर सिंह बाजाड़, आशीष शर्मा, मनकीत लटवाल, राज सिंह ग्रेवाल, कुबेर जांगड़ा, सतबीर चंदोलिया, धर्मवीर सिंह, गुलाब सिंह पहलवान, किस्सी कुमार, शैलेंद्र मकड़ोली, पाल मकड़ोल प्रेम राज कौशि देवेंद्र हुड्डा, महेंद्र मकड़ौली ने भाग लिया पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा ने प्रदर्शनकारियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।