Congress workers engaged in rescue work in flood affected areas – Rahul Gandhi: बाढ़ ग्रस्त इलाकों में बचाव कार्य में जुटे कांग्रेसी कार्यकर्ता-राहुल गांधी

0
312

नई दिल्ली। बिहार में बाढ़ जैसे हालात हैं और स्थिति बहुत विकट बनी हुई लगातार बारिश ने और मुश्किलें पैदा की हैं। आम लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बिहार के कई जिले पूरी तरह से जलमग्न जैसी स्थिति में हैं, जिसकी वजह से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है। इतनी भयावह स्थिति होने पर राहुल गांधी ने सोमवार को अपने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के लिए ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि ‘बिहार बाढ़ से हालात बेकाबू हो गए हैं और कई लोगों की मौत के समाचार हैं। जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे प्रभावित लोगों के राहत और बचाव कार्य में तत्काल जुट जाएं।’ राहुल ने यह ट्वीट एक खबर को शेयर कर की है। पटना में जलप्रलय के हालात : झील में तब्दील हो चुके पटना में जलप्रलय की स्थिति है। सड़कों पर पांच से छह फुट तक पानी जमा हो गया है। बिजली, पानी, दूध और गैस की आपूर्ति ठप होने से हाहाकार जैसी स्थिति है। सबसे बुरे हालत राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, पाटलिपुत्र इलाकों की है। यहां के लोग तीन दिनों से घरों में फंसे हैं। एनडीआरएफ व एसडीआरएफ की टीम फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटी हुई है। दर्जनों परिवारों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया जा चुका है। पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया सहित पूरे राज्य में अगले चौबीस घंटे तक जोरदार बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। जबकि चार अक्तूबर तक रुक-रुककर बारिश होने का अनुमान जताया है।
इन जिलों में 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट : मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, भोजपुर, जहानाबाद, अरवल, पटना, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, बांका, लखीसराय, कटिहार, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, शिवहर में अगले 24 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।