Aaj Samaj (आज समाज), Congress Workers Demonstrated, करनाल,24 जुलाई, इशिका ठाकुर :
मणिपुर हिंसा यौन उत्पीड़न मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने करनाल लघु सचिवालय में किया प्रदर्शन उपायुक्त को राष्ट्रीयपति के नाम सौंपा ज्ञापन।
बेटियां को न्याय दिलाने की मांग की
मणिपुर मे वहां की बेटियों के साथ हुई अमानवीय घटना के बाद प्रदेश में वहां के कानून व्यवस्था को लेकर काफी रोष बना हुआ है और इस अमानवीय घटना के खिलाफ आज हरियाणा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने करनाल में इस घटना के खिलाफ प्रदर्शन किया और उसके बाद जिला उपायुक्त को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौंपा और वहां की सरकार को तत्कालीन प्रभाव से भंग करके राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग बात की और वहां बेटियां को न्याय दिलाने की मांग की।
कांग्रेस नेता त्रिलोचन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिला कांग्रेस करनाल के सदस्य ज्ञापन के माध्यम से मणिपुर में हो रहें नरसंहार व वहा की महिलाओं के उपर हो रहे घिनोने अत्याचार की तरफ ध्यान व राष्ट्रपति साशन लागु करने के लिए ये ज्ञापन हम महामहिम राष्ट्रपति के नाम दे रहे है जो पिछले एक हफते से वहा के नरसंहार व महिलाओं के साथ, बच्चियों से दरिंदगी भरे बल्तकार व नग्न अवस्था में बच्चीयों व महिलाओं को गलीयो व बजारों में घुमाया गया, ये देखकर हर हिंदुस्तानी का सर शर्म से झुक जाता है। उन्होंने बोलते हुए कहा कि क्या बाल विकास आयोग, महिला आयोग, मानव अधिकार आयोग व केन्द्र की सरकार को अभी तक पता नही लगा या किसी निती के तहत सब मोन है। ये वही भारत देश है जिसकी आजादी के लिये शहीद आजम भगत सिंह, राज गुरू सुखदेव लाला लाजपतराय , महात्मा गांधी , इन्द्रा गांधी व राजीव गांधी ने अपने प्राण त्यागे लेकिन देश नहीं टुटने दिया, लेकिन अब जो मणिपुर में चल रहा है। इससे लगता है कि शायद वह हिस्सा देश से लगे है
राष्ट्रपति के नाम का दिया ज्ञापन
सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे
यह भी पढ़ें : Best Places : गर्मियों में घूमने के लिए 5 बेहतरीन जगहें
यह भी पढ़ें : Sawan Somvar Special: सावन सोमवार व्रत में बनाएं ये दो तरह के स्वादिष्ट मीठे पकवान
यह भी पढ़ें : 125 Feet High Shiva Temple : हरियाणा का एकमात्र लगभग सात गज भूमि पर बना 125 फुट ऊंचा शिव मंदिर